Oct 19, 2023

भारत में है दुनिया का सबसे अमीर गांव, बैंकों में जमा हैं 5000 करोड़

प्रांजुल श्रीवास्तव

गांवों का नाम सुनते ही हमारे मन में सबसे पहले खेत-खलिहान और छप्पर वाले घर आते हैं।

Credit: freepik

एक आम राय है कि गांवों में या तो गरीब लोग रहते हैं या फिर निम्न मध्यम वर्गीय लोग।

Credit: freepik

लेकिन भारत में एक ऐसा गांव है, जिसे दुनिया का सबसे अमीर गांव कहा जाता है।

Credit: freepik

हम बात कर रहे हैं गुजरात के मधापार गांव की। इस गांव की आबादी करीब 92000 है।

Credit: freepik

इस गांव के लोग इतने अमीर हैं कि गांव वालों के लिए यहां 17 बैंक खोलने पड़े हैं।

Credit: freepik

आपको जानकर आश्चर्य होगा कि इन 17 बैंकों में गांव वालों के करीब 5000 करोड़ रुपये जमा हैं।

Credit: freepik

इस गांव के ज्यादातर लोग ब्रिटेन, अमेरिका, कनाडा, अफ्रीका व खाड़ी देशों में बसे हुए हैं।

Credit: freepik

इस गांव में स्कूल, बैंक, कॉलेज जैसी सुख-सुविधाएं भी मौजूद हैं।

Credit: freepik

Thanks For Reading!

Next: राजस्थान में वसुंधरा राजे का विकल्प बनेंगी दीया कुमारी? आसान नहीं 'राजकुमारी' का सफर