Oct 19, 2023
भारत में है दुनिया का सबसे अमीर गांव, बैंकों में जमा हैं 5000 करोड़
प्रांजुल श्रीवास्तवगांवों का नाम सुनते ही हमारे मन में सबसे पहले खेत-खलिहान और छप्पर वाले घर आते हैं।
एक आम राय है कि गांवों में या तो गरीब लोग रहते हैं या फिर निम्न मध्यम वर्गीय लोग।
लेकिन भारत में एक ऐसा गांव है, जिसे दुनिया का सबसे अमीर गांव कहा जाता है।
हम बात कर रहे हैं गुजरात के मधापार गांव की। इस गांव की आबादी करीब 92000 है।
इस गांव के लोग इतने अमीर हैं कि गांव वालों के लिए यहां 17 बैंक खोलने पड़े हैं।
आपको जानकर आश्चर्य होगा कि इन 17 बैंकों में गांव वालों के करीब 5000 करोड़ रुपये जमा हैं।
इस गांव के ज्यादातर लोग ब्रिटेन, अमेरिका, कनाडा, अफ्रीका व खाड़ी देशों में बसे हुए हैं।
इस गांव में स्कूल, बैंक, कॉलेज जैसी सुख-सुविधाएं भी मौजूद हैं।
Thanks For Reading!
Next: राजस्थान में वसुंधरा राजे का विकल्प बनेंगी दीया कुमारी? आसान नहीं 'राजकुमारी' का सफर
Find out More