शिशुपाल कुमार
Aug 13, 2023
तैरता हुआ नेशनल पार्क यानि कि राष्ट्रीय उद्यान भारत के मणिपुर राज्य में स्थित है, यह विश्व प्रसिद्ध लोकतक झील का एक अभिन्न हिस्सा है
Credit: PemaKhanduBJP
मणिपुर में स्थित केबुल लामजाओ राष्ट्रीय उद्यान दुनिया का एकमात्र ऐसा नेशनल पार्क है जो पानी में तैरता है
Credit: AnkitKumar_IFS
ये नेशनल पार्क लगभग 40 वर्ग किमी क्षेत्र में फैला हुआ है, 1953 के आसपास इस पार्क को संगाई हिरण की रक्षा करने के लिए जाना जाता था
Credit: Indianbackdrop
छोटे-छोटे टापू को मिलाने के बाद इस अभ्यारण्य को बनाया गया है, ये जगह एक समय इतनी बड़ी थी कि कई बार इसका आकार छोटा भी किया गया
Credit: Indianbackdrop
इस पार्क में एक से एक पशु-पक्षी देखने को मिल जाएंगे। साथ ही सैकड़ों वनस्पति भी यहां मौजूद हैं।
Credit: porbotialora
यहां ब्लैक ड्रोंगोस, जंगल क्रो, येलो हेडेड वैगेटल, जंगली सूअर, ब्रो एंटेलियर, कोबरा, पाइथन सहित 1000 से भी अधिक पशु-पक्षी शामिल हैं।
Credit: KirenRijiju
अभ्यारण्य की बनावट को देखने के लिए दुनियाभर में रिसर्चर्स का यहां आना-जाना लगा रहता था
Credit: DoctorAjayita
लोग यहां यह जानने के लिए आते हैं कि आखिर ये उद्यान पानी के बीचों-बीच कैसे मौजूद है
Credit: DoctorAjayita
ये मणिपुर के बिशनुपुर जिले में स्थित है, जो कि राजधानी इम्फाल से तकरीबन 50-55 किलोमीटर की दूरी पर है
Credit: Indianbackdrop
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स