दुनिया का इकलौता तैरता हुआ नेशनल पार्क अमेरिका-फ्रांस में नहीं बल्कि भारत में है

शिशुपाल कुमार

Aug 13, 2023

मणिपुर की शान

तैरता हुआ नेशनल पार्क यानि कि राष्ट्रीय उद्यान भारत के मणिपुर राज्य में स्थित है, यह विश्व प्रसिद्ध लोकतक झील का एक अभिन्न हिस्सा है

Credit: PemaKhanduBJP

केबुल लामजाओ राष्ट्रीय उद्यान

मणिपुर में स्थित केबुल लामजाओ राष्ट्रीय उद्यान दुनिया का एकमात्र ऐसा नेशनल पार्क है जो पानी में तैरता है

Credit: AnkitKumar_IFS

संगाई हिरण का संरक्षण

ये नेशनल पार्क लगभग 40 वर्ग किमी क्षेत्र में फैला हुआ है, 1953 के आसपास इस पार्क को संगाई हिरण की रक्षा करने के लिए जाना जाता था

Credit: Indianbackdrop

है काफी बड़ा

छोटे-छोटे टापू को मिलाने के बाद इस अभ्यारण्य को बनाया गया है, ये जगह एक समय इतनी बड़ी थी कि कई बार इसका आकार छोटा भी किया गया

Credit: Indianbackdrop

सैकड़ों वनस्पति मौजूद

इस पार्क में एक से एक पशु-पक्षी देखने को मिल जाएंगे। साथ ही सैकड़ों वनस्पति भी यहां मौजूद हैं।

Credit: porbotialora

​1000 से भी अधिक पशु-पक्षी ​

यहां ब्लैक ड्रोंगोस, जंगल क्रो, येलो हेडेड वैगेटल, जंगली सूअर, ब्रो एंटेलियर, कोबरा, पाइथन सहित 1000 से भी अधिक पशु-पक्षी शामिल हैं।

Credit: KirenRijiju

आते हैं दुनियाभर के ​रिसर्चर्स

अभ्यारण्य की बनावट को देखने के लिए दुनियाभर में रिसर्चर्स का यहां आना-जाना लगा रहता था

Credit: DoctorAjayita

है रहस्य

लोग यहां यह जानने के लिए आते हैं कि आखिर ये उद्यान पानी के बीचों-बीच कैसे मौजूद है

Credit: DoctorAjayita

इम्फाल से कितनी दूरी

ये मणिपुर के बिशनुपुर जिले में स्थित है, जो कि राजधानी इम्फाल से तकरीबन 50-55 किलोमीटर की दूरी पर है

Credit: Indianbackdrop

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: चांद पर पहुंचने की होड़, चंद्रयान, लूना के बाद एक और मिशन तैयार

ऐसी और स्टोरीज देखें