Feb 21, 2023

260 KM हवा की रफ्तार भी झेल जाएगा ये पुल, भारतीय रेल का है अजूबा

Prashant Srivastav

एफिल टॉवर से भी ऊंचा

चिनाब नदी पर बनने वाला यह पुल एफिल टॉवर से 35 मीटर ऊंचा है।

Credit: iStock

कश्मीर की बनेगा लाइफलाइन

यह पुल कटरा से बनिहाल तक 111 किलोमीटर की दूरी को कनेक्ट करेगा

Credit: Twitter

1.3 किलोमीटर लंबा रेल पुल

जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में चिनाब रेलवे पुल नदी तल से 359 मीटर ऊपर स्थित है।

Credit: Twitter

120 साल उम्र

पुल 260 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली हवाओं का सामना करने में सक्षम होगा और इसकी लाइफ 120 साल होगी।

Credit: Twitter

इस प्रोजेक्ट का हिस्सा

यह 21,653 करोड़ रुपये की लागत वाली उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेलवे लिंक (यूएसबीआरएल) परियोजना हिस्सा है।

Credit: Twitter

इस जिले में स्थित

जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में स्थित है।

Credit: Twitter

डिजाइनिंग का नायाब उदाहरण

इस रेलवे पुल को भारतीय इंजीनियरों के लिए बनाना किसी चुनौती से कम नहीं था

Credit: Twitter

Thanks For Reading!

Next: IPS अफसर डी रूपा और रोहिणी सिंदूरी के बीच क्यों हुई 'कैटफाइट'?