वो तवायफ जिसके गुलाम थे मुगल से लेकर अंग्रेज तक

शिशुपाल कुमार

Oct 8, 2023

भारत वीरों की धरती रही है, क्या पुरुष क्या महिला, वीरता का सम्मान हमेशा हुआ है

Credit: wikimedia-commons

देश में जब मुगलों की हालत खराब हो रही थी और अंग्रेजों का वर्चस्व बढ़ रहा था

Credit: wikimedia-commons

तब दिल्ली की चर्चा के केंद्र में एक तवायफ हुआ करती थी

Credit: wikimedia-commons

बेगम समरू नाम की इस तवायफ के गुलाम अंग्रेज से लेकर मुगल तक थे, कोई नौकर था तो कोई अधिकारी

Credit: wikimedia-commons

एक अंग्रेज बेगम समरू पर इस कदर फिदा हुआ कि उसे 14 साल की उम्र में कोठे से उठा लाया

Credit: wikimedia-commons

इसके बाद जब उस अंग्रेज की मौत हुई तो उसकी जागीर पर बेगम समरू का कब्जा हो गया

Credit: wikimedia-commons

1778 के आसपास बेगम समरू के पास 3000 से ज्यादा सैनिक हुआ करते थे, जिसमें अंग्रेज भी थे

Credit: wikimedia-commons

मुगल बादशाह शाह आलम द्वितीय भी समरू की मदद पर आश्रित था

Credit: wikimedia-commons

जंग में समरू अपनी सेना मुगलों की लिए भेजती थी, अंग्रेज जब आए तो वो इस्लाम छोड़ ईसाई हो गई

Credit: wikimedia-commons

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: मुगल काल की सबसे ताकतवर महिला, जिसके मरने पर फूट-फूटकर रोया था अकबर

ऐसी और स्टोरीज देखें