Feb 24, 2024

कश्मीर की 'लंगड़ी चुड़ैल रानी' ने गजनवी को कैसे चटाई थी धूल

Ravi Vaish

भारत के इतिहास में पुरूष ही नहीं बल्कि तमाम शक्तिशाली रानियां भी हुई हैं

Credit: Canva

हम बात कर रहे हैं कश्मीर की 'लंगड़ी चुड़ैल रानी' की, जिसने महमूद गज़नवी को पराजित किया था

Credit: Canva

अपंग होने के कारण माता-पिता ने त्याग कर दिया था उनका पालन नौकरानी के घर में हुआ था

Credit: Canva

कश्मीर के सम्राट सेनगुप्त को दिद्दा को देखते ही प्रेम हो गया जिसके बाद उनसे शादी कर ली

Credit: Canva

दिव्यांग होने के बावजूद आज तक वो कभी हारी नहीं, कश्मीर की आखिरी रानी होने का गौरव है

Credit: Canva

पति की मौत के बाद चिता के साथ पत्नी के सती हो जाने की परंपरा को रानी दिद्दा ने तोड़ा था

Credit: Canva

उन्होंने गजनवी की 35 हजार की सेना को महज 500 की अपनी सेना से हरा दिया था

Credit: Canva

रानी दिद्दा का अपने दुश्मनों को मारने का तरीका बड़ा ही क्रूर था जिससे दुश्मन कांपते थे

Credit: Canva

उनसे जलने वाले कई पुरुष राजा उन्हें 'चुड़ैल रानी' के नाम से भी जानते थे

Credit: Canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: कहां से कहां तक दौड़ेगी भारत की पहली बुलेट ट्रेन

ऐसी और स्टोरीज देखें