Jun 3, 2024
इंदौर में नोटा बनाएगा इतिहास या बीजेपी को मिलेगी सबसे बड़ी जीत?
Shishupal Kumarमध्य प्रदेश की इंदौर लोकसभा सीट पर विपक्ष के रूप में नोटा ही है
यहां से कांग्रेस उम्मीदवार अक्षय कांति बम ने पर्चा वापस ले लिया था और BJP के साथ चले गए थे
जिसके बाद इस सीट पर कुछ उम्मीदवार तो मैदान में रहे लेकिन लड़ाई एकतरफा दिखी
अपने उम्मीदवार से धोखा खाने के बाद कांग्रेस ने रणनीति बदली और नोटा के प्रचार में जुट गई
कांग्रेस ने लोगों से नोटा को वोट देने की अपील की, जिसके बाद यहां माहौल बदला दिखा
अगर कांग्रेस की अपील रंग लाई तो इस चुनाव में इंदौर सीट पर सबसे ज्यादा नोटा निकल सकता है
और अगर ऐसा नहीं हुआ तो बीजेपी उम्मीदवार रिकॉर्ड वोटों से जीत सकते हैं
जो संभव है कि इस लोकसभा चुनाव की सबसे बड़ी जीत होगी
कांग्रेस नोटा को लेकर दावा कर रही है तो बीजेपी सबसे बड़ी जीत की
Thanks For Reading!
Next: लोकसभा चुनाव 2024 के सबसे गरीब उम्मीदवार
Find out More