Jun 17, 2023

कभी सोचा है पानी या तेल के टैंकर हमेशा गोल ही क्यों होते हैं

शिशुपाल कुमार

आपने पेट्रोल का टैंकर देखा होगा, पानी का टैंकर देखा होगा

Credit: PTI

ये टैंकर गोल ही होते हैं, किसी भी टैंकर का आकार स्क्वायर नहीं होता है

Credit: pixabay

दरअसल गोल टैंकर एक ही मेटलशीट से बनाते जाते हैं, ताकि उसमें ज्वाइंट न हों

Credit: pixabay

अगर ये स्क्वायर होगा तो इसमें कई ज्वाइंट होंगे, जहां से तेल लीक हो सकता है

Credit: pixabay

स्क्वायर में कोनों पर प्रेशर होगा, ये ज्यादा झटके नहीं सह सकते और टूट सकते हैं

Credit: Shutterstock.com

स्क्वायर टैंकर के कोनों में गंदगी जम जाएगी, जिसे साफ करना आसान नहीं होगा

Credit: Shutterstock.com

जबकि गोल टैंकर में गंदगी जमने का सवाल ही पैदा नहीं होता है

Credit: pixabay

साथ ही टैंकर को आसानी से साफ भी किया जा सकता है

Credit: pixabay

इसलिए पानी के टैंकर या फिर तेल के टैंकर को गोल ही बनाया जाता है

Credit: pixabay

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: आखिर कैसा था राम राज्य?

ऐसी और स्टोरीज देखें