माउंट एवरेस्ट से छोटा फिर भी क्यों आजतक कैलाश पर्वत नहीं चढ़ पाया कोई

शिशुपाल कुमार

Oct 7, 2023

हिमालय में कई ऐसी चोटियां है, जिसपर चढ़ने का सपना हर पर्वतारोही को होता है

Credit: pixabay/wikipedia

विश्व की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट पर हर साल दर्जनों पर्वतारोही चढ़ते हैं

Credit: pixabay/wikipedia

लेकिन एक ऐसी चोटी भी है, जो है तो माउंट एवरेस्ट से छोटी, लेकिन आजतक यहां कोई नहीं चढ़ पाया

Credit: pixabay/wikipedia

इस पर्वत का नाम कैलाश पर्वत है, वही जहां के बारे में कहा जाता है कि यहां शिव रहते हैं

Credit: pixabay/wikipedia

कैलाश पर्वत की ऊंचाई 6600 मीटर से अधिक है, जो पर्वत माउंट एवरेस्ट से लगभग 2200 मीटर कम है

Credit: pixabay/wikipedia

माउंट एवरेस्ट पर अब तक 7 हजार से अधिक लोग चढ़ाई कर चुके हैं लेकिन कैलाश अब भी अजेय है

Credit: pixabay/wikipedia

तमाम कोशिशों के बाद भी अभी तक कोई भी कैलाश पर्वत पर नहीं चढ़ सका है

Credit: pixabay/wikipedia

अब दैविय शक्ति कहिए या कुछ और, यहां चढ़ाई की हर कोशिश नाकाम रही है

Credit: pixabay/wikipedia

कैलाश मानसरोवर यात्रा पर गए सभी श्रद्धालु दूर से ही कैलाश पर्वत के चरण छूते हैं

Credit: pixabay/wikipedia

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: गगनयान मिशन: चांद पर थी दुनिया की नजर,उधर ISRO ने कर दिया कमाल

ऐसी और स्टोरीज देखें