Jan 12, 2024
घोड़े की टांगे बता देती हैं कैसे मरा योद्धा?
प्रांजुल श्रीवास्तवहमारे देश में एक से बड़े एक योद्धा हुए हैं। इनकी गाथाएं हमें काफी सुनने को मिलती हैं।
महाराणा प्रताप, लक्ष्मी बाई, वीर शिवाजी जैसे कई नाम हमारे स्वर्णिम इतिहास में दर्ज हैं।
आपने इन योद्धाओं की मूर्तियां चौराहों पर लगी देखी होंगी।
क्या आपको पता है कि घोड़े की इन टांगों से हम योद्धा के बारे में पता कर सकते हैं।
अगर घोड़े की दोनों टांगें हवा में हैं, तो योद्धा को युद्ध करते हुए वीरगति मिली है।
घोड़े की एक टांग हवा में तो योद्धा युद्ध में घायल हो गया और बाद में उसकी मृत्यु हो गई।
घोड़े की चारों टांगे जमीन पर होने का मतलब है कि योद्धा की मृत्यु प्राकृतिक हुई है।
Thanks For Reading!
Next: ब्रह्मांड के अंदर क्या-क्या है, पता चल गया
Find out More