Oct 29, 2023

​गोरखा जवान माने जाते हैं दुनिया में सबसे सख्त सैनिक, इनसे थर्राते हैं दुश्मन

Amit Mandal

गोरखा रेजीमेंट है खास

भारतीय सेना की गोरखा रेजीमेंट को दुश्मनों से बहादुरी से लड़ने के लिए जाना जाता है। दुनिया के सिर्फ तीन देशों- नेपाल, ब्रिटेन और भारत के पास ही गोरखा रेजिमेंट है।

Credit: PTI/ANI

सैम मानेकशॉ ने कही थी ये बात

कभी इनके लिए भारत के फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ ने कहा था- अगर कोई शख्स कहता है कि उसे मरने से डर नहीं लगता, वह या तो झूठा है या गोरखा है।

Credit: PTI/ANI

भारतीय सेना से अप्रैल 1815 में जुड़ी

गोरखा रेजीमेंट भारतीय सेना से अप्रैल 1815 में जुड़ी थी और तब से आज तक कई लड़ाइयों में सेना का मजबूती से साथ निभाती आ रही है।

Credit: PTI/ANI

पहाड़ों में रहने वाली जाति

नेपाल में गोरखा नाम का एक जिला है, जो हिमालय की तराई में बसा हुआ एक छोटा-सा गांव है। गोरखा पहाड़ों में रहने वाली सुनवार, गुरुंग, राय, मागर और लिंबु जातियों में से ही हैं।

Credit: Wikipedia

डर कर जीने से बेहतर है मर जाना...

जब इनके घर में कोई बच्चा पैदा होता है तो गांव में 'आयो गोरखाली' बोलकर शोर मचाते हैं। जन्म के साथ ही यहां के बच्चों को सिखाया जाता है - डर कर जीने से बेहतर है मर जाना।

Credit: PTI/ANI

सख्त ट्रेनिंग

गोरखा सैनिकों की 42 हफ्ते की कठिन ट्रेनिंग होती है। इसमें ये सैनिक शारीरिक और मानसिक तौर पर काफी मजबूत हो जाते हैं और दुश्मन के लिए घातक साबित होते हैं।

Credit: PTI/ANI

हर सैनिक को मिलती है खुखरी

खुखरी एक तेजधार वाला नेपाली कटार है, जो सेना में गोरखा रेजीमेंट के सैनिकों को दिया जाता है। खुखरी 12 इंच लंबा चाकू होता है जो कि हर गोरखा सैनिक के पास होता है।

Credit: PTI/ANI

खौफ खाते हैं दुश्मन

खुखरी दुश्‍मनों से लड़ाई में काफी मददगार होता है। गोरखा सैनिक इससे ही दुश्मनों का काम तमाम कर देते हैं। इसीलिए दुश्मन इनसे खौफ खाते हैं।

Credit: PTI/ANI

सबसे अहम आमने-सामने की लड़ाई

सबसे अहम आमने-सामने की लड़ाई की ट्रेनिंग होती है, जिसमें उन्हें सामने से दुश्मन को मात देने के बारे में सि‍खाया जाता है और गोरखा सैनिक इसे बखूबी अंजाम भी देते हैं।

Credit: PTI/ANI

Thanks For Reading!

Next: रूपचंद हाजिर हो, 40 लड़कियों का पति और न जाने कितनों का बाप