Oct 16, 2023
जब भी सेना के जवान फाइटर प्लेन या हेलिकॉप्टर उड़ाते हैं तो एक खास तरह का हरे रंग सूट पहने हुए होते हैं। क्या आपने कभी सोचा है कि ऐसा क्यों?
Credit: Wikipedia
दरअसल, इसे जी सूट (G-Suit) और एंटी जी सूट (Anti G-Suit) कहा जाता है। जानते हैं कि आखिर ये जी-सूट क्या होता है?
Credit: Wikipedia
कोई पायलट इसलिए जी-सूट पहनता है कि वह उड़ान के समय अपने खून के बहाव को नियंत्रित रख सके।
Credit: PTI
जब फाइटर जेट या कॉम्बैट हेलिकॉप्टर में उड़ान भरी जाती है तो धरती के गुरुत्वाकर्षण बल की वजह से शरीर में बदलाव होते हैं।
Credit: PTI
सामान्य तौर पर एक इंसान 3जी तक का गुरुत्वाकर्षण बल झेल सकता है। वहीं फाइटर क्रू में 4जी से 5जी गुरुत्वाकर्षण बल झेलने की क्षमता होती है।
Credit: PTI
लेकिन इससे भी अधिक बल होने पर फाइटर पायलट के लिए मुश्किल बढ़ जाती है। जी फोर्स ज्यादा होने से खून का बहाव दिल से आगे नहीं हो पाता है।
Credit: PTI
अब इस सूट की वजह से खून का बहाव दिल से दिमाग तक होता रहता है।
Credit: PTI
जी-सूट पहनने के बाद फाइटर पायलट 9जी या उससे भी अधिक बल झेल सकता है।
Credit: PTI
इसके साथ ही फाइटर जेट्स के इंजन की गर्मी बढ़ने पर ये जी सूट कारगर साबित होता है और पायलट को गर्मी से बचाकर रखता है।
Credit: PTI
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स