Dec 13, 2022

रात में तेज क्यों चलती है ट्रेन? वजह जानकर हो जाएंगे हैरान

रामानुज सिंह

भारत की लाइफ लाइन है ​ट्रेन

भारतीय रेलवे को देश की लाइफ लाइन है। लाखों लोगो रोज ट्रेन से सफर करते हैं।

Credit: Twitter

​सफर के लिए ट्रेन सबसे बेहतर साधन

एक जगह से दूसरी जगह के लिए ट्रेन सबसे बेहतर साधन होता है।

Credit: Twitter

​आप कभी न कभी ट्रेन में जरूर सफर किया होगा

अगर आप कभी यात्रा पर निकले होंगे तो जरूर ट्रेन में सफर किया होगा।

Credit: Twitter

​रात के समय आप ट्रेन में जरूर सफर किया होगा

आप ट्रेन में सफर कर रहे होंगे तो ट्रेन में रात भी बिताए होंगे।

Credit: Times Now Digital

​महसूस किया होगा रात में ट्रेन की तेज स्पीड

आपको महसूस हुआ होगा कि ट्रेन दिन के मुकाबले रात में ज्यादा तेज चल रही होगी।

Credit: Times Now Digital

​रात में तेज क्यों चलती है ट्रेन?

ऐसा क्या कारण है ट्रेन की गति दिन के मुकाबले रात में तेज हो जाती है?

Credit: Times Now Digital

​रात में लोगों और मवेशियों की आवाजाही कम होती है

दिन के मुकाबले रात के समय रेलवे ट्रैक पर लोगों और मवेशियों की आवाजाही कम होती है।

Credit: Times Now Digital

​रात में मेंटेनेंस का काम भी नहीं होता है

रात के समय रेलवे ट्रैक पर रेलवे के कर्मचारी भी किसी तरह का कोई मेंटेनेंस का काम नहीं करते हैं।

Credit: Times Now Digital

​ड्राइवर को सिग्नल आसानी से दिखता है

रात के समय ट्रेन के ड्राइवर को दूर से ही सिग्नल दिख जाता है। सिग्नल ग्रीन है या रेड है या ब्लू है। ट्रेन को स्लो करने की जरूरत नहीं होती है।

Credit: Times Now Digital

Thanks For Reading!

Next: लालू यादव की तबीयत चिंताजनक? बेटी ने क्यों कहा- पापा के लिए दुआ करें