ट्रेन रुकने पर भी क्यों घंटों चालू रहता है इंजन

Amit Mandal

Jun 25, 2023

ट्रेन रुकने पर भी क्यों बंद नहीं किए जाते डीजल के इंजन

आम तौर पर आपने देखा होगा कि काफी देर तक ट्रेन रुकने के बाद भी इसका इंजन बंद नहीं किया जाता है।

Credit: Social-media-Railway-Twitter

लोको पायलट बंद नहीं करते इंजन

इसके बावजूद लोको पायलट इंजन का पावर ऑफ नहीं करते हैं।

Credit: Social-media-Railway-Twitter

घंटों चालू रहता है इंजन

ट्रेन रुकने के बाद डीजल इंजन घंटों तक एक ही जगह पर खड़े रहता है।

Credit: Social-media-Railway-Twitter

क्या ये है डीजल की बर्बादी

आपके दिमाग में सवाल आता होगा कि डीजल क्यों बर्बाद किया जा रहा है। इससे तो काफी ज्यादा डीजल खर्च होगा।

Credit: Social-media-Railway-Twitter

क्यों चालू रहता है इंजन

आपके मन में सवाल उठता होगा कि इंजन को बंद करने की बजाए चालू ही क्यों रखा जाता है।

Credit: Social-media-Railway-Twitter

इसकी दो वजहें

दरअसल, डीजल इंजन को चालू रखने के पीछे दो सबसे बड़ी वजह हैं।

Credit: Social-media-Railway-Twitter

पहली वजह

पहला कारण ये है कि डीजल इंजन का पावर ऑफ करने के बाद ब्रेक पाइप का प्रेशर काफी कम हो जाता है।

Credit: Social-media-Railway-Twitter

दोबारा शुरू करने में लगता है काफी समय

इसे वापस उसी क्षमता में आने में काफी लंबा समय लग जाता है

Credit: Social-media-Railway-Twitter

दूसरा कारण

दूसरी वजह है कि डीजल इंजन स्टार्ट करने में भी अमूमन 20-25 मिनट का समय लगता है।

Credit: Social-media-Railway-Twitter

चालू रखा जाता है इंजन

इसलिए डीजल इंजन को बंद करने के बजाए चालू ही रखा जाता है।

Credit: PTI

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: हीटवेब की विदाई, इन 10 राज्यों में होगी झमाझम बारिश

ऐसी और स्टोरीज देखें