Dec 7, 2023
क्यों 'भूकंप' से हिल रही दिल्ली? धरती के नीचे एक्टिव हो गई ये 'रहस्यमई ताकत'
प्रांजुल श्रीवास्तव2023 में भूकंप की घटनाओं में तेजी से वृद्धि हुई है।
इस साल 24 जनवरी (5.8), 3 अक्टूबर (6.2) और 3 नवंबर (6.4) तीव्रता के बड़े भूकंप आए।
इसके अलावा दिल्ली-NCR से लेकर देश के कई हिस्सों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं।
अभी हाल ही में लद्दाख में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।
क्या आप इन भूकंपों के आने की वजह जानते हैं?
सरकार ने बताया है कि पश्चिमी नेपाल में अल्मोड़ा फॉल्ट के सक्रिय होने से भूकंप आए हैं।
अल्मोड़ा फॉल्ट एक उच्च कोण वाली गतिशील टेक्टोनिक प्लेट है।
यह प्लेट उत्तर में गढ़वाल समूह को दक्षिण में जौनसार और दुदाटोली से अलग करती है।
इस कारण भूकंपों और इनके बाद के झटकों की वजह से 2023 में भूकंप की आवृत्ति में वृद्धि हुई।
Thanks For Reading!
Next: किसके पास है दुनिया का ताकतवर एयरक्राफ्ट कैरियर...भारत-पाकिस्तान में कौन आगे?
Find out More