Oct 28, 2023

क्यों नीलाम हो गईं बालासोर ट्रेन हादसे की बोगियां, किस कंपनी ने खरीदा?

प्रांजुल श्रीवास्तव

ओडिशा के बालासोन में हुआ ट्रेन हादसा अब तक के सबसे बड़ी ट्रेन दुर्घटनाओं में से एक है।

Credit: BCCL/PTI/IANS

इस हादसे में 293 से अधिक मौतें हुई थीं और 1000 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे।

Credit: BCCL/PTI/IANS

इस दुर्घटना में 3 ट्रेनें हादसे का शिकार हुई थीं और कई डिब्बे पटरी से उतर गए थे।

Credit: BCCL/PTI/IANS

हादसे में शिकार इंजन और कोच बहनगा रेलवे स्टेशन पर पड़े हुए हैं।

Credit: BCCL/PTI/IANS

कुछ दिन पहले ओडिशा की एक अदालत ने हादसे में क्षतिग्रस्त डिब्बों की नीलामी का आदेश दिया था।

Credit: BCCL/PTI/IANS

इसके बाद हावड़ा के मोहीन स्टील कंपनी ने इन डिब्बों को 3 करोड़ 82 लाख में खरीद लिया है।

Credit: BCCL/PTI/IANS

रेलवे ने जानकारी दी है कि कंपनी 5 दिसंबर तक सभी कोच व इंजन स्टेशन से ले जाएगी।

Credit: BCCL/PTI/IANS

यह हादसा इतना दर्दनाक था कि कई शवों की पहचान तक नहीं हो पाई थी।

Credit: BCCL/PTI/IANS

Thanks For Reading!

Next: ​चांद पर विक्रम लैंडर को लेकर ISRO ने किया बड़ा खुलासा, चौंकाने वाले रहस्य आए सामने