Jun 8, 2023

​ट्रेन में जनरल डिब्बों को शुरू या आखिरी में ही क्यों लगाया जाता है?​

Ravi Vaish

​जनरल डिब्बों के दोनों छोर पर होने के कई कारण​

हर भारतीय ट्रेन का स्ट्रक्चर तकरीबन एक सा ही होता है मतलब इंजन के बाद में या फिर सबसे लास्ट में जनरल डिब्बे और बीच में एसी या स्लीपर कोच लगे होते हैं, इसके पीछे कुछ वजह बताई जाती है।

Credit: BCCL

​जनरल डिब्बे सबसे आखिरी में ही क्यों?​

लेकिन, क्या कभी आपने ये सोचा है कि आखिर हर ट्रेन में जनरल डिब्बे सबसे आखिरी में ही क्यों होते हैं?

Credit: BCCL

​AC और स्लीपर कोच बीच में होते हैं​

ट्रेन में जनरल डिब्बे गाड़ी के आगे-पीछे ही क्यों होते हैं वहीं AC कोच और स्लीपर बीच में होते हैं

Credit: BCCL

​तो इससे पूरी व्यवस्था गड़बड़ा जाएगी​

रेलवे के मुताबिक जनरल डिब्बों में ज्यादा भीड़ होती है, ऐसे में अगर जनरल डिब्बे बीच में होंगे तो इससे पूरी व्यवस्था गड़बड़ा जाएगी

Credit: BCCL

​बोर्ड-डीबोर्ड के काम में भी बाधा​

इससे बोर्ड-डीबोर्ड के काम में भी बाधा आएगी, ऐसे में सामान या यात्री दोनों दिशा में में नहीं जा पाएंगे और सारी व्यवस्था खराब हो जायेगी

Credit: BCCL

​यात्रियों की सुविधा के लिए​

इसलिए जनरल डिब्बों को यात्रियों की सुविधा के लिए दोनों कोनों पर ही लगाया जाता है

Credit: BCCL

​जनरल डिब्बों में यात्रियों की भारी संख्या​

जनरल डिब्बों में हर स्टेशन से चढ़ने और उतरने वाले यात्रियों की भारी संख्या रहती है

Credit: BCCL

​पैसेंजर्स की भीड़ समान रूप से बंट जाती है​

इसलिये किसी भी ट्रेन में जनरल डिब्बे सबसे आगे और सबसे पीछे लगाने से पैसेंजर्स की भीड़ समान रूप से बंट जाती है इससे रेलवे स्टेशन की पूरी व्यवस्था बनी रहती है

Credit: BCCL

​दुर्घटना होने पर बचाव-राहत अभियान चलाने में मदद​

अगर जनरल डिब्बे ट्रेन के बीच में लगे होंगे तो उसमें सवारी ज्यादा भरी होने की वजह से बचाव अभियान चलाने में दिक्कत आ सकती है

Credit: BCCL

Thanks For Reading!

Next: कौन हैं निधि चौधरी, जो वकील से बन गईं 'स्टार'?