Sep 13, 2023

जबराट जवान के बराबर जांबाज थीं केंट, देश के लिए लुटा दी जान

अभिषेक गुप्ता

केंट डॉगी भले ही अब हमारे बीच न हो, पर वह हमारी यादों में हमेशा रहेगी।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

फौजी को बचाने के लिए आर्मी की इस फीमेल असॉल्ट डॉग ने कुर्बानी दे दी।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

सेना के एक जवान को बचाने के मादा लैब्राडॉर ने मुठभेड़ में अपनी जान गंवाई।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

लैब्राडॉर डॉगी की उम्र छह साल थी और वह "21 डॉग यूनिट" का हिस्सा थी।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

23 अक्टूबर, 2016 को केंट का जन्म हुआ था। वह ट्रैकर डॉगी की श्रेणी में थी।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

वह 23 मई, 2018 को सेना में शामिल हुई थी और कई ऑपरेशंस में शामिल रही।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

एक सितंबर, 2023 को केंट की इस यूनिट में ड्यूटी पर ज्वॉइनिंग हुई थी।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

कुल दो हफ्ते के ट्रेनिंग वाले कोर्स के बाद ड्यूटी पर उसकी तैनात हुई थी

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

डॉगी केंट के पार्थिव शरीर को तिरंगे में लपेट कर सम्मान दिया गया था।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

इंडियन आर्मी में केंट की जांबाजी की यह कहानी हमेशा खास रहेगी।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: समधिन सुधा मूर्ति संग 'स्वामी' की शरण में पहुंचे ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक के मम्मी-डैडी

ऐसी और स्टोरीज देखें