Jan 23, 2024

​बहुत कष्ट उठाकर बनाई राम मंदिर के लिए 'रामलला' की मूर्ति, ये हैं मूर्तिकार अरुण योगीराज

Ravi Vaish

​भगवान रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा​

अयोध्या में भगवान रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को बेहद भव्य तरीके से हो गई है

Credit: Instagram-and-Facebook

​रामलला की मूर्ति​

मूर्तिकार अरुण योगीराज द्वारा तैयार की गई भगवान रामलला की मूर्ति को अयोध्या में राम मंदिर में स्थापित करने के लिए चुना गया है

Credit: Instagram-and-Facebook

​'मैं अब पृथ्वी पर सबसे भाग्यशाली व्यक्ति'​

रामलला की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के बाद मूर्तिकार अरुण योगीराज ने कहा, मुझे लगता है कि मैं अब पृथ्वी पर सबसे भाग्यशाली व्यक्ति हूं

Credit: Instagram-and-Facebook

​रामलला की मूर्ति शिला पत्थर से बनाई गई​

रामलला की मूर्ति शिला पत्थर से बनाई गई है वह पत्थर कई मायनों में खास है, मूर्तिकार अरुण रामलला की मूर्ति बनाते समय चोटिल भी हुए थे

Credit: Instagram-and-Facebook

​अरुण योगीराज एमबीए ग्रेजुएट हैं​

अरुण योगीराज एमबीए ग्रेजुएट हैं और फिर वो मूर्तिकार बने हैं वो कर्नाटक में मैसूर के रहने वाले हैं, योगीराज के गुरु उनके पिता थे

Credit: Instagram-and-Facebook

​केदारनाथ में आदि शंकराचार्य की मूर्ति​

वहीं योगीराज ने दिल्ली में इंडिया गेट के पास सुभाष चंद्र बोस की मूर्ति और केदारनाथ में आदि शंकराचार्य की मूर्ति भी तैयार की थी

Credit: Instagram-and-Facebook

​देश में सबसे अधिक मांग वाले मूर्तिकार​

अब अरुण योगीराज शायद देश में सबसे अधिक मांग वाले मूर्तिकार हैं

Credit: Instagram-and-Facebook

​योगीराज मूर्तिकारों के परिवार से​

अरुण योगीराज मूर्तिकारों के परिवार से आते हैं, अरुण के दादा बसवन्ना शिल्पी को मैसूर के राजा का संरक्षण प्राप्त था

Credit: Instagram-and-Facebook

​एक निजी कंपनी में काम किया​

एमबीए पूरा करने के बाद, योगीराज ने एक निजी कंपनी में काम किया लेकिन फिर मूर्तिकार ही बने

Credit: Instagram-and-Facebook

Thanks For Reading!

Next: कमाल कर गया चंद्रयान-3 का लैंडर, नासा को दे दी नई तकनीक