कौन थे रंगा-बिल्ला, जिनके कारण अटल जी पर फेंका गया था पत्थर

प्रांजुल श्रीवास्तव

Aug 30, 2023

अक्सर आपने लोगों को यह कहते हुए सुना होगा कि रंगा-बिल्ला हो क्या?

Credit: Social-Media

आप सोचते होंगे रंगा-बिल्ला एक काल्पनिक हैं? लेकिन दोनों देश के कुख्यात अपराधी थे।

Credit: Social-Media

इनका गुनाह इतना बड़ा था कि पूरा देश हिल गया था और विदेशों में भी उनके अपराध की चर्चा हुई।

Credit: Social-Media

अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर ये रंगा-बिल्ला हैं कौन? आइए आपको बताते हैं।

Credit: Social-Media

रंगा का असली नाम कुलजीत सिंह और बिल्ला का नाम जसबीर सिंह था।

Credit: Social-Media

1978 में दोनों ने नौसना अधिकारी मदन चोपड़ा के बच्चों गीता और संजय चोपड़ा का अपहरण किया था।

Credit: Social-Media

अपहरण के बाद दोनों की हत्या कर दी गई। 16 साल की गीता के साथ रेप की खबर भी सामने आई थी।

Credit: Social-Media

इस हत्याकांड से पूरा देश हिल गया था। इसकी चर्चा संसद से लेकर विदेशों तक में हुई थी।

Credit: Social-Media

अटल जी दिल्ली में प्रदर्शन कर रहे लोगों से मिलने पहुंचे, इसी दौरान उन्हें पत्थर मारा गया।

Credit: Social-Media

8 सितंबर 1978 को दोनों गिरफ्तार हुए और 4 साल की सुनवाई के बाद 1982 में उन्हें फांसी दी गई।

Credit: Social-Media

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: पहले आला, फिर बंदूक...यूं IPS बना ये डॉक्टर, कभी नक्सलियों के था निशाने पर

ऐसी और स्टोरीज देखें