Oct 30, 2022

कौन हैं पूनम कौर, जिनका राहुल गांधी संग वायरल हुआ फोटो?

Medha Chawla

एक्ट्रेस हैं पूनम कौर

कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी के साथ एक महिला का फोटो वायरल हुआ था। इस तस्वीर में पूनम कौर उनका हाथ थामे थीं।

Credit: Insta/puunamkhaur

एक्टिविस्ट भी हैं

पूनम कौर एक्टर और एक्टिविस्ट हैं। उनके सोशल मीडिया अकाउंट के मुताबिक, वह खुद को राष्ट्रभक्त और जिज्ञासू स्टूडेंट मानती हैं।

Credit: Insta/puunamkhaur

इन फिल्मों कर चुकी हैं काम

मॉडलिंग से करियर शुरू करने वाली पूनम कौर तेलुगू और तमिल फिल्मों में काम कर चुकी हैं।

Credit: Insta/puunamkhaur

हैदराबाद में पलीं, दिल्ली में भी पढ़ीं

हैदराबाद में पली-बढ़ी कौर ने हैदराबाद पब्लिक स्कूल से पढ़ाई की है, जिसके बाद उन्होंने दिल्ली से एनआईएफटी से फैशन डिजानिंग का कोर्स किया।

Credit: Insta/puunamkhaur

पढ़ाई खत्म करने के बाद मिला था ऑफर

साल 2006 में पढ़ाई के बाद उन्होंने तेजा के डायरेक्शन वाली एक फिल्म साइन की थी, पर वह प्रोजेक्ट आगे न बढ़ा सका था।

Credit: Insta/puunamkhaur

बुनकरों के लिए कर रहीं काम

कौर लंबे समय से बुनकरों की जिंदगी को बेहतर बनाने के लिए काम कर रही है। उन्हें इस संदर्भ में कांग्रेस के कई नेताओं का सपोर्ट मिला है।

Credit: Insta/puunamkhaur

इंस्टा पर रहती हैं एक्टिव

वह इंस्टाग्राम पर भी खासा एक्टिव रहती हैं। वह #zerogstforhandlooms (हैंडलूम्स के लिए शून्य जीएसटी) टीम के साथ भी जुड़ी हुई हैं।

Credit: Insta/puunamkhaur

Thanks For Reading!

Next: बाबा वेंगा की ये भविष्यवाणी, भारत में आ सकती है मुसीबत