Dec 17, 2023

​कौन हैं जीतू पटवारी, जो हारकर भी बन गए MP कांग्रेस अध्यक्ष?

अभिषेक गुप्ता

जीतू पटवारी को मध्य प्रदेश कांग्रेस का मुखिया बनाया गया है।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

कांग्रेस ने ऐसा तब किया, जब वह 2023 का विस चुनाव हार गए।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

पटवारी इस बार के विस चुनाव में राऊ विधानसभा क्षेत्र से लड़े थे।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

50 साल के जीतू म.प्र में कांग्रेस के तेज-तर्रार छवि वाले युवा नेता हैं।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

बीए और एलएलबी की पढ़ाई करने वाले जीतू के पिता भी कांग्रेस नेता हैं।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

पटवारी को कांग्रेस नेता राहुल गांधी का काफी करीबी माना जाता है।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

वह ओबीसी वर्ग से हैं, जिसकी सूबे की आबादी में 48% हिस्सेदारी है।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

वह दिसंबर 2018 से मार्च 2020 के बीच कमलनाथ सरकार में मंत्री थे।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

2018 के हलफनामे के मुताबिक, वह 16 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

Thanks For Reading!

Next: कैसे नष्ट हुई थी सिंधु घाटी सभ्यता, आग के गोले के क्या है रहस्य

Find out More