Dec 9, 2022
By: रामानुज सिंहवेब सीरीज खाकी-द बिहार चैप्टर के बाद सुर्खियों में आए बिहार के एक बहादुर और जाबांज IPS की छवि रखने वाले अमित लोढ़ा मुश्किलों में घिर गए हैं।
बिहार के आईपीएस अधिकारी अमित लोढ़ा को भ्रष्टाचार के आरोप में सस्पेंड कर दिया गया है।
खाकी- द बिहार चैप्टर' सीरीज की कहानी बिहार काडर के आईपीएस अधिकारी अमित लोढ़ा की 'बिहार डायरीज' पर आधारित है। उनकी यह किताब बेस्ट सेलर रह चुकी है।
नीरज पांडे के डायरेक्शन में बनी वेब सीरीज खाकी-द बिहार चैप्टर काफी चर्चा में रही है।
वेब सीरीज खाकी-द बिहार चैप्टर जाने-माने IPS ऑफिसर अमित लोढ़ा पर केंद्रित है।
लोढ़ा की किताब 'बिहार डायरीज' में बिहार के कुख्यात गैंगस्टर सामंत प्रताप की खौफनाक कहानी के बारे में बताया गया है।
अमित लोढ़ा पर आरोप है कि वित्तीय लाभ के लिए उन्होंने अपने पद का दुरुपयोग किया। लोढ़ा ने प्रोडक्शन हाउस फ्राइडे स्टोरीटेलर के साथ डील करने के लिए स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म के साथ करार किया था।
विभागीय जांच के दौरान लोढ़ा के खिलाफ लगे भ्रष्टाचार के आरोपों को सही पाया गया। इसके बाद गत सात दिसंबर को विशेष सतर्कता यूनिट ने भ्रष्टाचार रोकथाम अधिनियम एवं आईपीसी की धाराओं 120बी एवं 168 उनके खिलाफ एक केस दर्ज किया।
खाकी-द बिहार चैप्टर वेब सीरीज काफी लोकप्रिय हुई है और लोग इस सीरीज को काफी पसंद कर रहे हैं।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स