Sep 1, 2023
बिहार की राजनीति में ऐसे तो कई बाहुबली हैं, लेकिन इनमें से एक को छोटे सरकार कहा जाता है
Credit: mla_anantsingh
इस बाहुबली का नाम अनंत सिंह, फिलहाल जेल में बंद हैं, मोकामा से विधायक रह चुके हैं
Credit: mla_anantsingh
बाढ़ के लदमा में पैदा हुए अनंत सिंह, चारों भाइयों में सबसे छोटे थे, बड़े भाई लालू यादव के खास थे और वो भी बाहुबली नेता था
Credit: mla_anantsingh
बचपन से ही अनंत सिंह भाई से दंबगई और सियासत दोनों के गुण सीखते रहे। कई बार जेल भी गए
Credit: mla_anantsingh
इसी दौरान अनंत के सबसे बड़े भाई बिरंची सिंह की हत्या हो गई थी। ये बात अनंत सिंह हज़म नहीं कर पाए।
Credit: mla_anantsingh
वो किसी भी कीमत पर अपने भाई के हत्यारों को मारना चाहते थे, कहा जाता है कि बाद उन्होंने अपने भाई के हत्यारे को मार भी दिया
Credit: mla_anantsingh
बड़े भाई के कारण लालू के साथ गए, खास बने और फिर बागी बनकर नीतीश के साथ चले गए, लालू ने धमकाया, लेकिन अनंत विरोधी ही रहे
Credit: mla_anantsingh
पहली बार 2005 में चुनाव जीता, नीतीश सीएम बने और अनंत सिंह छोटे सरकार, कई बार विधायक बने, नीतीश से बगावत भी की और आज लालू के साथ भी हैं
Credit: mla_anantsingh
सजा के बाद अनंत सिंह की सदस्यता गई, तो पत्नी को विधायक बना दिया, आज भी पटना समेत आसपास के कई जिलों में उनकी मजबूत पकड़ है
Credit: mla_anantsingh