Dec 17, 2022
पीएम मोदी ने विजय दिवस के मौके पर भैरो सिंह राठौड़ को फोन किया।
Credit: Times Now Digital
भैरो सिंह राठौड़ बीएसएफ के बहादुर सिपाही रहे हैं। भारत-पाक युद्ध 1971 के हीरो रहे हैं।
Credit: Times Now Digital
राजस्थान के जोधपुर जिले में सोलंकीयातला गांव में भैरो सिंह राठौड़ का घर है।
Credit: Times Now Digital
जोधपुर एम्स हॉस्पिटल में भर्ती होने के कारण भैरों सिंह जी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बात नहीं हो पाई।
Credit: Times Now Digital
भैरौ सिंह राठौड़ के पुत्र से पीएम ने बात की। उनकी तारीफ करते हुए अपने शब्दों में भैरौ सिंह राठौड़ के शौर्य का बखान किया।
Credit: Times Now Digital
पीएम ने भैरौ सिंह राठौड़ के अच्छे स्वास्थ्य की कामना की और उन्हें सेल्यूट किया।
Credit: Times Now Digital
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि लोंगेवाला की लड़ाई में भैरौ सिंह राठौड़ का योगदान उल्लेखनीय है।
Credit: Times Now Digital
भैरौ सिंह राठौड़ के भाई ने कहा कि आज तक किसी प्रधानमंत्री ने सुध नहीं ली, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुध ली है तो अच्छा लगा।
Credit: Times Now Digital
Thanks For Reading!
Find out More