किस नदी में है सबसे ज्यादा पानी, गंगा का कौन सा नंबर

प्रांजुल श्रीवास्तव

Sep 25, 2023

पहले नंबर पर अमेजन नदी है। इसका जल प्रवाह 2,09,000 घनमीटर प्रति सेकेंड है।

Credit: freepik

IND VS AUS LIVE SCORE

दूसरे नंबर पर कॉन्गो नदी है, जिसका औसत जल प्रवाह 41,200 घनमीटर प्रति सेकेंड है।

Credit: freepik

WATCH TIGER 3 TEASER

तीसरे नंबर पर ओरिनोको है। औसत जल प्रवाह 40,000 घनमीटर प्रति सेकेंड है।

Credit: freepik

चौथे नंबर गंगा नदी है, इसका औसत जल प्रवाह 38,129 घनमीटर प्रति सेकेंड है।

Credit: freepik

पांचवे नंबर पर मादेइरा है, इसका औसत जल प्रवाह: 31,200 घनमीटर प्रति सेकेंड है।

Credit: freepik

छठे नंबर पर चीन की यांगत्से है। औसत जल प्रवाह 30,166 घनमीटर प्रति सेकेंड है।

Credit: freepik

सातवें नंबर पर नेग्रो नदी है, औसत जल प्रवाह: 28,400 घनमीटर प्रति सेकेंड है।

Credit: freepik

आठवें नंबर पर रियो डे ला प्लाटा है। इसका औसत जल प्रवाह 22,000 घनमीटर प्रति सेकेंड है।

Credit: freepik

नौंवे नंबर पर ब्रह्मपुत्र नदी है। इसका औसत जल प्रवाह 19,800 घनमीटर प्रति सेकेंड है।

Credit: freepik

10वें नंबर पर येनिसे नदी है, जिसका औसत जल प्रवाह 19,600 घनमीटर प्रति सेकेंड है।

Credit: freepik

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: लुक आउट नोटिस और रेड कॉर्नर नोटिस में क्या अंतर होता है?

ऐसी और स्टोरीज देखें