अंतरिक्ष में हुआ युद्ध तो भारत पड़ेगा 191 देशों पर भारी, सिर्फ ये 3 देश दे सकते हैं टक्कर

शिशुपाल कुमार

Oct 27, 2023

जिस तरह आज जंग हो रहे हैं, उससे भविष्य में इसकी आंच अंतरिक्ष तक भी पहुंच सकती है

Credit: pixabay/wikipedia

IND vs NZ Live Score

यही कारण दुनिया की महाशक्तियां ऐसी मिसाइलें बनाने में जुटी है, जो अंतरिक्ष में हमला कर सके

Credit: pixabay/wikipedia

कारण कोई भी देश अंतरिक्ष में मौजूद सैटेलाइटों से दुश्मन देश पर नजर रख सकता है

Credit: pixabay/wikipedia

ऐसे में अगर उस सैटेलाइट को मारना हो तो उसके लिए मिसाइल की जरूरत होगी

Credit: pixabay/wikipedia

शीतयुद्ध के दौरान अमेरिका ने पहले और रूस ने बाद में ऐसे हथियार विकसित कर लिए

Credit: pixabay/wikipedia

इसके बाद 2007 में चीन ने 2019 में भारत ने ऐसे मिसाइल बना लिए जो सैटेलाइट को मार सकते हैं

Credit: pixabay/wikipedia

इन चार देशों के अलावा और कोई भी देश ऐसी मिसाइल बनाने में कामयाब नहीं रहा है

Credit: pixabay/wikipedia

ऐसे में अगर कभी अंतरिक्ष में युद्ध हुआ तो भारत 195 देशों में से 191 देशों को हरा देगा

Credit: pixabay/wikipedia

अंतरिक्ष में भारत को टक्कर सिर्फ अमेरिका, रूस और चीन दे सकते हैं

Credit: pixabay/wikipedia

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: भारत में यहां है पक्षियों का स्वर्ग, प्रजनन के लिए आते हैं साइबेरियन सारस

ऐसी और स्टोरीज देखें