Jun 17, 2024

कब दौड़ेगी चिनाब ब्रिज पर पहली ट्रेन, कहलाता है 'आठवां अजूबा'

Shishupal Kumar

दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे ब्रिज चिनाब रेल ब्रिज पर ट्रेनों का ट्रायल जारी है

Credit: indian-railways

अब सवाल ये है कि दुनिया का आठवां अजूबा कहे जाने वाले चिनाब ब्रिज पर कब ट्रेन दौड़ेगी

Credit: indian-railways

रिपोर्ट्स की मानें तो इसी महीने यानि कि 30 जून से चिनाब ब्रिज पर पहली ट्रेन दौड़ने लगेगी

Credit: indian-railways

इस महीने की 27 और 28 तारीख को 46 किमी लंबे संगलदान-रियासी सेक्शन की जांच होगी

Credit: indian-railways

जिसके बाद चिनाब रेलवे ब्रिज पर पहली ट्रेन चलाने के लिए हरी झंडी मिल जाएगी

Credit: indian-railways

दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे पुल चिनाब नदी से लगभग 359 मीटर ऊपर बना है

Credit: indian-railways

चिनाब रेल ब्रिज एफिल टॉवर से भी 35 मीटर ऊंचा है

Credit: indian-railways

चिनाब रेल पुल के निर्माण में कुल 30,000 मीट्रिक टन स्टील का उपयोग किया गया है

Credit: indian-railways

चिनाब रेल ब्रिज 260 किमी प्रति घंटे तक की हवा की गति का सामना कर सकता है

Credit: indian-railways

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: चंद्रयान-2 अभी तक कैसे कर रहा काम?

ऐसी और स्टोरीज देखें