कब और किस रूट पर दौड़ेगी भारत की पहली वंदे मेट्रो

Shishupal Kumar

Apr 28, 2024

भारतीय रेलवे अब वंदे मेट्रो को जल्द ही पटरी पर उतारने जा रही है

Credit: PTI

भारत की पहली वंदे मेट्रो ट्रेन जुलाई से पटरी पर दौड़ने लगेगी

Credit: UditBharat2047

वंदे मेट्रो इंटरसिटी की तर्ज पर 100-250 किलोमीटर के रूट पर दो प्रमुख शहरों को जोड़ेंगी

Credit: PTI

वंदे मेट्रो ट्रेनें के जरिए रेलवे देश के 124 शहरों को जोड़ने की तैयारी में है

Credit: Southern-Railways

वंदे मेट्रो 130 किलोमीटर प्रति घंटे की अधिकतम रफ्तार से यात्रा कर सकेगी

Credit: Southern-Railways

वंदे मेट्रो के प्रत्येक कोच में 280 लोग यात्रा कर सकते हैं

Credit: blackknight821

जिसमें 100 लोगों के बैठने की व्यवस्था होगी, जबकि 180 लोग खड़े होकर यात्रा कर सकते हैं

Credit: blackknight821

वंदे मेट्रो लखनऊ-कानपुर, आगरा-मथुरा, दिल्ली-रेवाड़ी और तिरूपति-चेन्नई रूट्स पर दौड़ेगी

Credit: blackknight821

इसके अलावा बिहार के भागलपुर से पश्चिम बंगाल के हावड़ा के बीच भी वंदे मेट्रो ट्रेन चलेगी

Credit: blackknight821

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: इसरो का पुराना नाम क्या है?

ऐसी और स्टोरीज देखें