Aug 20, 2023
तारीख-21 मई 1991, यही वो मनहूस दिन था जब देश के सबसे युवा प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या कर दी गई थी
Credit: Twitter
तब राजीव गांधी तमिलनाडु में थे, श्रीपेरंबदूर में एक जनसभा को संबोधित करने गए थे, देश में लोकसभा चुनाव हो रहा था और ज्यादातर सर्वे में राजीव गांधी जीत रहे थे
Credit: rajivgandhi
यहां जैसे ही राजीव गांधी पहुंचे एक तीस साल की एक नाटी लड़की उनकी ओर माला लेकर बढ़ी
Credit: rajivgandhi
लड़की का नाम नलिनी था, उसे पुलिस ने रोकने की कोशिश की, लेकिन बेफिक्र राजीव ने उसे आने का इशारा कर दिया
Credit: rajivgandhi
जैसे ही वो उनके पैर छूने के लिए झुकी, कानों को बहरा कर देने वाला धमाका हुआ, वहां मौजूद लोग लाशों के टुकड़ों में बदल गए
Credit: rajivgandhi
राजीव गांधी लाश में तब्दील हो चुके थे, उनका शरीर कई टुकड़ों में बंट चुका था, DNA टेस्ट से उनकी लाश की पहचान हुई थी
Credit: rajivgandhi
राजीव गांधी की हत्या से देश सन्न रह गया, रात 10 बजे सोनिया गांधी के पास राजीव गांधी के निजी सचिव विंसेंट जॉर्ज चिल्लाते हुए पहुंचे
Credit: rajivgandhi
सोनिया गांधी नाइट गाउन में बाहर निकलीं और पूछी, इज ही अलाइव, जॉर्ज चुप रहे लेकिन आंखों से निकले आंसू से सच्चाई बयां कर दी
Credit: rajivgandhi
रशीद किदवई ने अपनी किताब में लिखा है कि पहली बार सोनिया गांधी को किसी ने चीख-चीख कर रोते हुए देखा था
Credit: rajivgandhi
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स