Sep 14, 2023

राघव चड्ढा आगे बोले- मैं देश से ज्यादा खुश हूं अपने विवाह को लेकर...।

अभिषेक गुप्ता

जब परिणीति के सवाल पर बोले राघव- घर जाऊंगा तो मुझे मार पड़ेगी…

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

आप नेता राघव चड्ढा अपनी होने वाली पत्नी को लेकर बड़ा शर्माते हैं।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

हाल ही में उनसे जब परिणीति चोपड़ा पर सवाल हुआ तो उन्होंने कमाल का जवाब दिया।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

उत्तर ऐसा था कि उसे जानकर आपको भी हंसी और मजा आ जाएगा।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

दरअसल, चड्ढा से एक पॉडकास्ट में पूछा गया था- आप दोनों मिले कैसे थे?

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

जवाब आया- देश की बात हो रही थी। अब मेरे भविष्य पर बात आ गई।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

हालांकि, शर्माते और मुस्कुराते हुए आगे बोले- आप पूछिए...।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

सवाल दोहराए जाने पर उन्होंने बताया- सारी चीजें आज मत पूछिए।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

आगे कहा- घर जाऊंगा तो मुझे मार पड़ेगी कि सारे जवाब दे दिए।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

वह बोले- हम जैसे भी मिले वह बड़ा जादूई और ऑर्गैनिक तरीका था।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

उन्होंने आगे बताया- मैं बहुत खुश हूं। यह बहुत बड़ी ब्लेसिंग है।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

आगे उनसे सवाल हुआ कि पूरा देश खुश है आपकी शादी को लेकर?

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: सदगुरु की ऊर्जा का राज़ हैं ये गोलियां, इन्हीं से होता है दिन का आग़ाज़

ऐसी और स्टोरीज देखें