Jul 13, 2023

​30 गोलियों से छलनी कर दी गई थीं इंदिरा, चारों ओर बन गया था खून का तालाब

अभिषेक गुप्ता

तत्कालीन पीएम इंदिरा गांधी की 31 अक्टूबर 1984 को हत्या कर दी गई थी।

Credit: BCCL

उनके आवास के लॉन में दो सुरक्षा गार्डों ने तब उन पर 33 गोलियां चलाईं थीं।

Credit: BCCL

गांधी को 30 गोलियां लगी थीं, जिनमें 23 शरीर के आर-पार हो गईं और सात अंदर धंस गईं थीं।

Credit: BCCL

सीनियर सर्जन पी. वेणुगोपाल के मुताबिक, अस्पताल में तब वह खून से भीग गई थीं।

Credit: BCCL

उनका चेहरा पीला पड़ गया था और मानो शरीर से सारा खून निकल गया हो।

Credit: BCCL

बकौल वेणुगोपाल, "खून तेजी से बह रहा था, उनके चारों ओर खून का तालाब बन गया।"

Credit: BCCL

चूंकि, सारी कोशिशों के बाद भी उनकी बॉडी से तेज गति से खून बह रहा था।

Credit: BCCL

वेणुगोपाल इस पर कायम हैं कि अगर पूर्व पीएम को “कवर किया गया होता तो वह बच सकती थीं।

Credit: BCCL

जिस वक्त इंदिरा अस्पताल में भर्ती थीं, वहां किसी को कुछ समझ नहीं आ रहा था।

Credit: BCCL

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: राष्ट्रपति भवन की जगह होता लाल किला, बस इस वजह से बदल गया प्लान

ऐसी और स्टोरीज देखें