क्या थी रानी लक्ष्मीबाई की आखिरी इच्छा, जिसके लिए 745 साधु हो गए थे शहीद

Ravi Vaish

Jan 18, 2025

​भारत का इतिहास​

रानी लक्ष्मीबाई के वीरता के किस्सों से भारतीय इतिहास भरा हुआ है, जो देश के खातिर अंग्रेजों से लड़ते-लड़ते शहीद हो गईं थीं

Credit: wikimedia commons/social media

​झांसी की रानी लक्ष्मीबाई​

झांसी की रानी लक्ष्मीबाई ने अंग्रेजों से कहा था कि वह मरते दम तक अपनी झांसी किसी को नहीं देगी

Credit: wikimedia commons/social media

​राजा गंगाधर राव की मौत​

राजा गंगाधर राव की मौत के बाद झांसी को वह अपने ब्रिटिश शासन के तहत लाना चाहते थे

Credit: wikimedia commons/social media

​झांसी का उत्तराधिकारी​

अंग्रेजों ने दामोदर राव को झांसी का उत्तराधिकारी मानने से इंकार कर दिया और किला खाली करने के लिए कहा

Credit: wikimedia commons/social media

You may also like

पंजाब में बंपर 2025 टिकट का प्राइस क्या ...
पंजाब स्टेट लॉटरी का रिजल्ट कैसे चेक करे...

​फरमान मानने से इनकार​

तो उन्होंने अंग्रेजों का ललकारते हुए उनका फरमान को मानने से इनकार कर दिया रानी ने अंग्रजों के खिलाफ बगावत कर दी और रानी ने कई बार अंग्रेजों को धूल चटाई

Credit: wikimedia commons/social media

​अंग्रेजों ने उन्हें घेर लिया​

18 जून 1858 को जब झांसी की रानी को अंग्रेजों ने घेर लिय तो वो अपनी तलवार से गोरों की गर्दन कलम करते घोड़े को किले से नीचे उतार ले गईं

Credit: wikimedia commons/social media

​बुरी तरह घायल​

कहते हैं कि तभी एक अंग्रेज सैनिक ने उनपर हमला कर दिया, जिससे वो बुरी तरह घायल हो गईं और उनका घोड़ा भी घायल हो गया

Credit: wikimedia commons/social media

​संत गंगादास की बड़ी शाला​

रानी के वफादार सैनिक उन्हें लेकर पास में ही संत गंगादास की बड़ी शाला में पहुंचे उन्होंने गंगादास से कहा कि, 'बाबा मेरे शरीर को गोरे अंग्रेजों को नहीं छूने देना' इतना कहकर रानी लक्ष्मीबाई ने प्राण त्याग दिए

Credit: wikimedia commons/social media

​सैकड़ों साधु​

वहां गंगादास और काफी संख्या में साधु रहते थे शाला परिसर में ब्रिटिश फौज आ चुकी थी गंगादास ने आदेश दिया कि अंग्रेजों को रोका जाए, ताकि रानी का अंतिम संस्कार किया जा सके।

Credit: wikimedia commons/social media

​745 साधु शहीद​

अंग्रेजों ने कुटिया पर हमला बोल दिया लेकिन रानी की आखिरी इच्छा को पूरा करने के लिए साधु भी ब्रिटिश फौज के खिलाफ उतर गए और रानी के शव की रक्षा करते हुए 745 साधु शहीद हो गए

Credit: wikimedia commons/social media

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: पंजाब में बंपर 2025 टिकट का प्राइस क्या है?

ऐसी और स्टोरीज देखें