Oct 1, 2023

न मकान, न ही कार...फिर संपत्ति में क्या चीजें हैं नरेंद्र मोदी के पास?

अभिषेक गुप्ता

पीएम नरेंद्र मोदी के पास न तो खुद का घर है और न ही कार है।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

हालांकि, उनके पास इनके अलावा संपत्ति में और बहुत कुछ है।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

आइए, जानते हैं कि बीजेपी के फायरब्रांड नेता के पास क्या-क्या है:

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

31 मार्च 2022 तक नरेंद्र मोदी के पास 35,250 रुपए कैश में थे।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

मूल रूप से गुजराती मोदी का बैंक बैलेंस तब 46,555 रुपए था।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

बैंक FDR + MOD की बात करें तो यह रकम 2,10,33,226 रुपए थी।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

उनके नाम की पोस्ट ऑफिस NSC में 9,05,105 रुपए थे।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

1,89,305 रुपए की एलआईसी की पॉलिसी भी मोदी के पास है।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

जूलरी में चार सोने की अंगूठियां (45 ग्राम) हैं। दाम- 1,73,063 रुपए था।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: स्कूल में बोस बने थे AAP के राघव चड्ढा, बचपन में देखते थे ऐसा सपना

ऐसी और स्टोरीज देखें