क्या है यशोभूमि? जिसे अपने जन्मदिन के दिन पीएम मोदी करेंगे राष्ट्र को समर्पित

Ayush Sinha

Sep 15, 2023

​पीएम मोदी का जन्मदिन

17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन है। इसी दिन वो द्वारका में 'यशोभूमि' राष्ट्र को समर्पित करेंगे।

Credit: Times Now Digital

'यशोभूमि' है तैयार

बैठकों, सम्मेलनों और प्रदर्शनियों के लिए 'यशोभूमि' अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन और एक्सपो सेंटर का चरण-1 तैयार है।

Credit: Times Now Digital

दुनिया में होगा 'जलवा'

यशोभूमि दुनिया की सबसे बड़ी MICE (बैठकें, प्रोत्साहन, सम्मेलन और प्रदर्शनियां) सुविधाओं में अपना स्थान बनाएगी।

Credit: Times Now Digital

सामने आई तस्वीरें

यशोभूमि के अंदर की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिससे इसका अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये कितना भव्य है।

Credit: Times Now Digital

कितना निर्माण हुआ?

यशोभूमि का कुल परियोजना क्षेत्र 8.9 लाख वर्ग मीटर से अधिक और कुल निर्मित क्षेत्र 1.8 लाख वर्ग मीटर से अधिक है।

Credit: Times Now Digital

शानदार मुख्य सभागार

73 हजार वर्ग मीटर से अधिक क्षेत्र में बने इस सेंटर में मुख्य सभागार, ग्रैंड बॉलरूम, 15 कन्वेंशन कक्ष और 13 बैठक कक्ष हैं।

Credit: Times Now Digital

11,000 लोगों की क्षमता

कन्वेंशन सेंटर की कुल क्षमता 11,000 प्रतिनिधियों को रखने की है। इसमें देश का सबसे बड़ा एलईडी मीडिया मुखौटा है।

Credit: Times Now Digital

कन्वेंशन सेंटर का हॉल

यशोभूमि के अंदर मुख्य सभागार कन्वेंशन सेंटर के हॉल में लगभग 6,000 मेहमानों की बैठने की क्षमता है।

Credit: Times Now Digital

13 मीटिंग्स रूम

आठ मंजिलों में फैले 13 बैठक कक्षों में विभिन्न स्तरों की कई बैठकें आयोजित करने की क्षमता है।

Credit: Times Now Digital

मोदी करेंगे उद्घाटन

पीएम मोदी द्वारका सेक्टर 25 में नए मेट्रो स्टेशन का भी उद्घाटन करेंगे। जो दिल्ली एयरपोर्ट मेट्रो एक्सप्रेस लाइन से भी जुड़ेगा।

Credit: Times Now Digital

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: देश का सबसे बड़ा कन्वेंशन सेंटर IICC तैयार, 'यशोभूमि' होगी नई पहचान

ऐसी और स्टोरीज देखें