Dec 25, 2022
दरअसल, विपश्यना साधना एक किस्म की प्राचीन भारतीय ध्यान पद्धति है।
Credit: IANS
इसमें हिस्सा लेने वाले लोग एक तय अवधि तक किसी भी संचार से दूर रहते हैं।
Credit: IANS
यहां तक कि वे किसी से संवाद या संकेतों के माध्यम से भी बात नहीं कर सकते हैं।
Credit: IANS
ऐसा करने वाले विपश्यना केंद्र में रहकर वे मानसिक साधना का लाभ लेते हैं।
Credit: IANS
इसे आत्म निरीक्षण और आत्म शुद्धि की सबसे बेहतरीन पद्धति माना गया है।
Credit: IANS
एक्सपर्ट्स के मुताबिक, विपश्यना से मानसिक, शारीरिक और आध्यात्मिक लाभ मिलता है।
Credit: IANS
केजरीवाल विपश्यना के नियमित अभ्यासी हैं। वह इससे पहले धरमकोट, नागपुर और बेंगलुरु में हुए सेशंस में इस पद्यति का अभ्यास कर चुके हैं।
Credit: IANS
Thanks For Reading!
Find out More