Dec 25, 2022

क्या होती है विपश्यना साधना, जो 27 साल से कर रहे केजरीवाल?

Medha Chawla

प्राचीन ध्यान पद्धति है विपश्यना

दरअसल, विपश्यना साधना एक किस्म की प्राचीन भारतीय ध्यान पद्धति है।

Credit: IANS

किसी भी तरह के संचार से दूर रहते हैं साधक

इसमें हिस्सा लेने वाले लोग एक तय अवधि तक किसी भी संचार से दूर रहते हैं।

Credit: IANS

संवाद या संकेत से भी नहीं कर सकते बात

यहां तक कि वे किसी से संवाद या संकेतों के माध्यम से भी बात नहीं कर सकते हैं।

Credit: IANS

खास केंद्र में रहकर करनी पड़ती है साधना

ऐसा करने वाले विपश्यना केंद्र में रहकर वे मानसिक साधना का लाभ लेते हैं।

Credit: IANS

कहलाती है आत्‍म शुद्धि की सबसे बेहतरीन पद्धति

इसे आत्‍म निरीक्षण और आत्‍म शुद्धि की सबसे बेहतरीन पद्धति माना गया है।

Credit: IANS

क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स?

एक्सपर्ट्स के मुताबिक, विपश्यना से मानसिक, शारीरिक और आध्यात्मिक लाभ मिलता है।

Credit: IANS

साल में एक बार करने का करते हैं प्रयास

केजरीवाल विपश्यना के नियमित अभ्यासी हैं। वह इससे पहले धरमकोट, नागपुर और बेंगलुरु में हुए सेशंस में इस पद्यति का अभ्यास कर चुके हैं।

Credit: IANS

Thanks For Reading!

Next: सुहागरात के दिन पति ने की ऐसी हरकत, पत्नी पहुंच गई थाने