Sep 6, 2023
सूर्य का प्रकाश 1,86,000 मील/सेकंड की गति से चलता है और इसे विभिन्न ग्रहों तक पहुंचने में कुछ मिनटों से लेकर घंटों तक लगते हैं।
Credit: Social-Media
बुध (Mercury) सूर्य के सबसे पास का ग्रह है, इसलिए सूर्य के प्रकाश को उस तक पहुंचने में सबसे कम समय लगता है। सिर्फ 3 मिनट और 20 सेकंड। बुध पर सूर्य का प्रकाश किसी भी अन्य ग्रह की तुलना में सबसे अधिक चमकीला है।
Credit: Social-Media
शुक्र ग्रह (Venus) सूर्य से दूसरा नजदीक ग्रह है और इस तक सूर्य की रोशनी को पहुंचने में लगभग 6 मिनट का समय लगता है।
Credit: Social-Media
सूर्य से तीसरा ग्रह पृथ्वी (Earth) है, और सूर्य के प्रकाश को हम तक पहुंचने में लगभग 8.3 मिनट लगते हैं।
Credit: Social-Media
मंगल (Mars) सौरमंडल का चौथा ग्रह है और प्रकाश को इस लाल ग्रह तक पहुंचने में लगभग 12.6 मिनट का समय लगता है।
Credit: Social-Media
बृहस्पति (Jupiter)सूर्य से पांचवां ग्रह है और इस तक सूरज की रोशनी 43.2 मिनट में पहुंचती है। सूर्य का प्रकाश प्राप्त करने वाला सबसे विशाल ग्रह है।
Credit: Social-Media
शनि (Saturn) सूर्य से छठा ग्रह है और इस तक सूर्य के प्रकाश को पहुंचने में 79.3 मिनट का समय लगता है।
Credit: Social-Media
यूरेनस (Uranus) सातवां ग्रह है, जिसके वायुमंडल तक सूर्य की रोशनी पहुंचने में 2 घंटे 39 मिनट का समय लगता है।
Credit: Social-Media
सबसे बाहरी ग्रह है नेपच्यून (Neptune) जिस तक सूर्य के प्रकाश को पहुंचने में 4.1 घंटे लगते हैं।
Credit: Social-Media
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स