पृथ्वी नहीं इन दो ग्रहों पर सबसे पहले पहुंचती है सूरज की रोशनी, कितना लगता है समय?

Amit Mandal

Sep 6, 2023

सूर्य के प्रकाश की गति 1,86,000 मील/सेकंड

सूर्य का प्रकाश 1,86,000 मील/सेकंड की गति से चलता है और इसे विभिन्न ग्रहों तक पहुंचने में कुछ मिनटों से लेकर घंटों तक लगते हैं।

Credit: Social-Media

आज की ताजा खबर

सबसे पहले बुध ग्रह पर पहुंचती है रोशनी

बुध (Mercury) सूर्य के सबसे पास का ग्रह है, इसलिए सूर्य के प्रकाश को उस तक पहुंचने में सबसे कम समय लगता है। सिर्फ 3 मिनट और 20 सेकंड। बुध पर सूर्य का प्रकाश किसी भी अन्य ग्रह की तुलना में सबसे अधिक चमकीला है।

Credit: Social-Media

शुक्र पर पहुंचने में 6 मिनट

शुक्र ग्रह (Venus) सूर्य से दूसरा नजदीक ग्रह है और इस तक सूर्य की रोशनी को पहुंचने में लगभग 6 मिनट का समय लगता है।

Credit: Social-Media

​पृथ्वी पर रोशनी 8.3 मिनट में पहुंचती है

सूर्य से तीसरा ग्रह पृथ्वी (Earth) है, और सूर्य के प्रकाश को हम तक पहुंचने में लगभग 8.3 मिनट लगते हैं।

Credit: Social-Media

मंगल पर लगता है 1.26 मिनट का समय

मंगल (Mars) सौरमंडल का चौथा ग्रह है और प्रकाश को इस लाल ग्रह तक पहुंचने में लगभग 12.6 मिनट का समय लगता है।

Credit: Social-Media

बृहस्पति तक पहुंचने में 43.2 मिनट

बृहस्पति (Jupiter)सूर्य से पांचवां ग्रह है और इस तक सूरज की रोशनी 43.2 मिनट में पहुंचती है। सूर्य का प्रकाश प्राप्त करने वाला सबसे विशाल ग्रह है।

Credit: Social-Media

शनि पर पहुंचने में 79.3 मिनट का समय

शनि (Saturn) सूर्य से छठा ग्रह है और इस तक सूर्य के प्रकाश को पहुंचने में 79.3 मिनट का समय लगता है।

Credit: Social-Media

यूरेनस पर लगते हैं 2 घंटे 39 मिनट

यूरेनस (Uranus) सातवां ग्रह है, जिसके वायुमंडल तक सूर्य की रोशनी पहुंचने में 2 घंटे 39 मिनट का समय लगता है।

Credit: Social-Media

नेपच्यून में सबसे अधिक 4.1 घंटे

सबसे बाहरी ग्रह है नेपच्यून (Neptune) जिस तक सूर्य के प्रकाश को पहुंचने में 4.1 घंटे लगते हैं।

Credit: Social-Media

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​बड़ा दिलचस्प है भारत के हिंदुस्तान बनने की कहानी, ईरानियों ने निभाई थी अहम भूमिका​

ऐसी और स्टोरीज देखें