May 4, 2024

कितनी है गतिमान एक्सप्रेस की स्पीड, राजधानी-शताब्दी भी छूट जाती है पीछे

Shishupal Kumar

भारत में वंदे भारत के आने से पहले गतिमान एक्सप्रेस ही सबसे तेज ट्रेन थी

Credit: indian-railways

हम भले रफ्तार के लिए राजधानी और शताब्दी ट्रेनों को जानते हैं, लेकिन

Credit: indian-railways

जब गतिमान पटरी पर उतरी तो उसने सबको पीछे छोड़ दिया

Credit: RailMail1

गतिमान एक्सप्रेस दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन से झांसी के बीच चलती है

Credit: indiarailinfo

गतिमान एक्सप्रेस 160 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड के साथ चलाई जाती है

Credit: indiarailinfo

गतिमान एक्सप्रेस को देश का पहला सेमी हाईस्पीड ट्रेन भी कहा जाता है

Credit: wikipedia

गतिमान एक्सप्रेस 2016 से पटरी पर दौड़ रही है, पहले यह दिल्ली से आगरा तक चलती थी

Credit: indian-railways

गतिमान एक्सप्रेस का ट्रायल 180 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से किया गया था

Credit: indiarailinfo

इस ट्रेन में दो एक्जीक्यूटिव एसी चेयर कार और आठ एसी चेयर कार कोच होते हैं

Credit: indian-railways

Thanks For Reading!

Next: ये है भारत के 2 शहर जो दुनिया की टॉप-10 जाम सिटीज में है शुमार, नाम सुनकर चौंक जाएंगे