Sep 1, 2023
क्या आप जानते हैं कि अंतरिक्ष में किसी सैटेलाइट की गति कितनी होती है। इतना बता दें कि इसकी स्पीड के आगे बुलेट ट्रेन भी फेल है।
Credit: Agencies
सैटेलाइट की स्पीड अलग-अलग कक्षा में अलग-अलग होती है। कुछ ऑरबिट में कम तो कहीं ज्यादा स्पीड होती है।
सैटेलाइट की स्पीड के सामने बुलेट ट्रेन कुछ भी नहीं, जिसकी स्पीड 320 किलोमीटर प्रति घंटे तक होती है। यानि बुलेट ट्रेन से 90 गुना ज्यादा स्पीड होती है।
इनकी गति इतनी तेज होती है कि अगर धरती पर इतनी तेजी से कोई चीज आगे बढ़े तो इन्हें देखना भी मुश्किल हो जाएगा।
जब कोई अर्थ ऑब्जर्वेशन सैटेलाइट लो अर्थ ऑरबिट में घूमते हैं तब उनकी स्पीड करीब 29 हजार किलोमीटर प्रतिघंटा तक हो सकती है।
इस हिसाब से देखें तो कुछ ही सेकेंड में ये कई देशों को पार कर जाएगा।
किसी सैटेलाइट को रॉकेट के माध्यम से अंतरिक्ष की की निर्धारित कक्षा यानि ऑर्बिट में पहुंचाया जाता है।
अर्थ ग्रेविटी के कारण सैटेलाइट की स्पीड नियंत्रित रहती है और वह धरती का चक्कर लगाता है।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स