Sep 1, 2023

​सैटेलाइट की स्पीड के आगे सब फेल, बुलेट ट्रेन से भी 90 गुना तेज​

Amit Mandal

सैटेलाइट की कितनी स्पीड

क्या आप जानते हैं कि अंतरिक्ष में किसी सैटेलाइट की गति कितनी होती है। इतना बता दें कि इसकी स्पीड के आगे बुलेट ट्रेन भी फेल है।

Credit: Agencies

अलग-अलग कक्षा में अलग स्पीड

सैटेलाइट की स्पीड अलग-अलग कक्षा में अलग-अलग होती है। कुछ ऑरबिट में कम तो कहीं ज्यादा स्पीड होती है।

Credit: Agencies

बुलेट ट्रेन भी फेल

सैटेलाइट की स्पीड के सामने बुलेट ट्रेन कुछ भी नहीं, जिसकी स्पीड 320 किलोमीटर प्रति घंटे तक होती है। यानि बुलेट ट्रेन से 90 गुना ज्यादा स्पीड होती है।

Credit: Agencies

धरती पर देखना भी मुश्किल

इनकी गति इतनी तेज होती है कि अगर धरती पर इतनी तेजी से कोई चीज आगे बढ़े तो इन्हें देखना भी मुश्किल हो जाएगा।

Credit: Agencies

सोच से परे इनकी स्पीड

जब कोई अर्थ ऑब्जर्वेशन सैटेलाइट लो अर्थ ऑरबिट में घूमते हैं तब उनकी स्पीड करीब 29 हजार किलोमीटर प्रतिघंटा तक हो सकती है।

Credit: Agencies

कई देशों को पार कर जाएगा

इस हिसाब से देखें तो कुछ ही सेकेंड में ये कई देशों को पार कर जाएगा।

Credit: Agencies

रॉकेट के माध्यम से ऑर्बिट में पहुंचता है

किसी सैटेलाइट को रॉकेट के माध्यम से अंतरिक्ष की की निर्धारित कक्षा यानि ऑर्बिट में पहुंचाया जाता है।

Credit: Agencies

इसलिए गति नियंत्रित रहती है

अर्थ ग्रेविटी के कारण सैटेलाइट की स्पीड नियंत्रित रहती है और वह धरती का चक्कर लगाता है।

Credit: Agencies

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: क्या है एक देश-एक चुनाव, जानिए इसके फायदे और नुकसान

ऐसी और स्टोरीज देखें