Oct 28, 2023
श्री जगन्नाथ मंदिर के खजाने में भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और देवी सुभद्रा के कीमती आभूषण और खाने-पीने के कीमती बर्तन रखे हुए हैं।
Credit: commons-wikimedia
ये आभूषण और बर्तन तब से जगन्नाथ मंदिर में रखे हैं, जब 12वीं सदी में इस मंदिर का निर्माण हुआ।
Credit: commons-wikimedia
उस दौर के राजाओं और श्रद्धालुओं ने श्री जगन्नाथ मंदिर ने ये आभूषण और बर्तन भेंट किए थे।
Credit: commons-wikimedia
सदियों से पुरी का राजपरिवार और भक्त मंदिर में कीमती रत्न, गहने और दूसरा सामान भेंट करते आए हैं।
Credit: commons-wikimedia
यही कीमती खजाना मंदिर के तहखाने में बने दो कमरों में रखा हुआ है। जिसकी कीमत करोड़ों में बताई जा रही है।
Credit: commons-wikimedia
1978 में तैयार की गई लिस्ट के मुताबिक जगन्नाथ पुरी मंदिर के खजाने में करीब 1 लाख 49 हजार 610 ग्राम सोने के गहने मौजूद थे।
Credit: commons-wikimedia
आज 10 ग्राम सोने की कीमत 62 हजार 240 रुपये है।
Credit: commons-wikimedia
इस हिसाब से जगन्नाथ मंदिर के खजाने में करीब 45 साल पहले मौजूद सोने के गहनों की कीमत 93 करोड़ 36 लाख रुपये होगी।
Credit: commons-wikimedia
ये सिर्फ सोने के उन गहनों की कीमत है जिनका वजन किया गया था।सोने के गहनों में कीमती रत्न भी जड़े हुए थे।
Credit: commons-wikimedia
साथ ही जगन्नाथ मंदिर के खजाने में करीब 2 लाख 58 हजार ग्राम चांदी के बर्तन भी थे।
Credit: commons-wikimedia
इसके अलावा मंदिर के खजाने में ऐसे और गहने भी मौजूद थे जिनका वजन लिस्ट तैयार करते वक्त नहीं किया जा सका था।
Credit: commons-wikimedia
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स