​जगन्नाथ मंदिर पुरी का ​क्या है रहस्य? तहखाना खुला तो फटी की फटी रह जाएंगी आंखें

Ramanuj Singh

Oct 28, 2023

​मंदिर के खजाने में भगवान जगन्नाथ, बलभद्र, देवी सुभद्रा के कीमती आभूषण​

श्री जगन्नाथ मंदिर के खजाने में भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और देवी सुभद्रा के कीमती आभूषण और खाने-पीने के कीमती बर्तन रखे हुए हैं।

Credit: commons-wikimedia

​मंदिर में 12वीं सदी से रखे हुए हैं ये आभूषण​

ये आभूषण और बर्तन तब से जगन्नाथ मंदिर में रखे हैं, जब 12वीं सदी में इस मंदिर का निर्माण हुआ।

Credit: commons-wikimedia

​​राजाओं और श्रद्धालुओं ने भेंट किये थे आभूषण और बर्तन​

उस दौर के राजाओं और श्रद्धालुओं ने श्री जगन्नाथ मंदिर ने ये आभूषण और बर्तन भेंट किए थे।

Credit: commons-wikimedia

​भक्त कीमती रत्न और गहने मंदिर को भेंट करते आए हैं​

सदियों से पुरी का राजपरिवार और भक्त मंदिर में कीमती रत्न, गहने और दूसरा सामान भेंट करते आए हैं।

Credit: commons-wikimedia

यही कीमती खजाना मंदिर के तहखाने में बंद है

यही कीमती खजाना मंदिर के तहखाने में बने दो कमरों में रखा हुआ है। जिसकी कीमत करोड़ों में बताई जा रही है।

Credit: commons-wikimedia

करीब 1 लाख 49 हजार 610 ग्राम सोने के गहने मौजूद​

1978 में तैयार की गई लिस्ट के मुताबिक जगन्नाथ पुरी मंदिर के खजाने में करीब 1 लाख 49 हजार 610 ग्राम सोने के गहने मौजूद थे।

Credit: commons-wikimedia

वर्तमान में 10 ग्राम सोने की कीमत ​62 हजार 240 रुपए​

आज 10 ग्राम सोने की कीमत 62 हजार 240 रुपये है।

Credit: commons-wikimedia

​मंदिर में मौजूद सोने की कीमत 93 करोड़ 36 लाख रुपए होगी​

इस हिसाब से जगन्नाथ मंदिर के खजाने में करीब 45 साल पहले मौजूद सोने के गहनों की कीमत 93 करोड़ 36 लाख रुपये होगी।

Credit: commons-wikimedia

ये उन गहनों की कीमत है जिसका वजन किया गया था

ये सिर्फ सोने के उन गहनों की कीमत है जिनका वजन किया गया था।सोने के गहनों में कीमती रत्न भी जड़े हुए थे।

Credit: commons-wikimedia

खजाने में ​2 लाख 58 हजार ग्राम चांदी के बर्तन​

साथ ही जगन्नाथ मंदिर के खजाने में करीब 2 लाख 58 हजार ग्राम चांदी के बर्तन भी थे।

Credit: commons-wikimedia

खजाने में ऐसे गहने भी है जिनका अभी तक वजन नहीं किया गया है

इसके अलावा मंदिर के खजाने में ऐसे और गहने भी मौजूद थे जिनका वजन लिस्ट तैयार करते वक्त नहीं किया जा सका था।

Credit: commons-wikimedia

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​कैसे लगता है चंद्र ग्रहण? नहीं जानते तो यहां जानिए

ऐसी और स्टोरीज देखें