सियाचिन में तैनात जवानों को कितनी सैलरी मिलती है
शिशुपाल कुमार
Apr 22, 2024
सियाचिन को दुनिया के सबसे ऊंचे युद्धक्षेत्र के रूप में जाना जाता है
Credit: pti-ani
सियाचिन पर भारत का नियंत्रण है और यहां पाकिस्तान और भारत को मिलाकर 5 हजार सैनिक रहते हैं
Credit: pti-ani
कैसे मिलती है निर्विरोध जीत
सियाचिन पूरे साल बर्फ से ढका रहता है, यहां -30 से -55 डिग्री तक तापमान रहता है
Credit: pti-ani
ऐसे में सैनिकों के लिए यहां तैनात रहना, खतरे से खाली नहीं रहता है
Credit: pti-ani
यहां रहने वाले सैनिकों को कई तरह के स्पेशल अलाउंस मिलता है, जिससे उनकी सैलरी बढ़ जाती है
Credit: pti-ani
सियाचिन में तैनात रहने वाले सैनिक और अधिकारी को 30 हजार से लेकर 42 हजार तक भत्ता मिलता है
Credit: wikipedia
रिपोर्ट्स के अनुसार सेना में सिपाही की सैलरी 25 हजार होता है
Credit: pti-ani
जबकि लेफ्टिनेंट जनरल का 1,82,200 ले 2,24,100 होता है
Credit: pti-ani
इसी सैलरी में कई अलाउंस होते हैं, जिसमें सियाचिन एलाउंस भी ऐड होता है
Credit: Rajabjpwb
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: वंदे भारत ट्रेन को बनाने में कितना खर्च होता है
ऐसी और स्टोरीज देखें