शिशुपाल कुमार
Jan 16, 2024
आजकल डंकी रूट की काफी चर्चा है, कई लोग गिरफ्तार हो चुके हैं
Credit: canva/pixaway
लेकिन पता है कि ये डंकी रूट है क्या, जिसके चक्कर में दर्जनों भारतीय अपनी जान गंवा चुके हैं
Credit: canva/pixaway
डंकी रूट दरअसल वो रास्ता है, जिसके सहारे अवैध रूप से भारतीय अमेरिका में बिना वीजा के पहुंच जाते हैं
Credit: canva/pixaway
इसमें कई पड़ाव हैं, भारत से पहले वो देश जाया जाता है, जो अमेरिका के करीब है, वीजा ऑन अराइवल है
Credit: canva/pixaway
अमेरिका-कनाडा में डंकी रूट के जरिए एंट्री करने में लैटिन अमेरिकन कंट्रीज बहुत मददगार हैं
Credit: canva/pixaway
इक्वाडोर, बोलीविया और गुयाना जैसे देशों में भारतीय नागरिकों के लिए वीजा ऑन अराइवल की सुविधा है
Credit: canva/pixaway
ब्राजील और वेनेजुएला जैसे देशों में भी टूरिस्ट वीजा आसानी से मिल जाता है
Credit: canva/pixaway
यहां से पैदल, ट्रक और कार्गो शिप, नाव जैसे ट्रांसपोर्ट के माध्यम से अवैध तरीके से अमेरिका में दाखिल होते हैं
Credit: canva/pixaway
इस रूट के जरिए जाने में 50 लाख से 1 करोड़ तक का खर्च होता है
Credit: canva/pixaway
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स