May 21, 2023
डिजिटल रेप में डिजिट का अर्थ होता है अंगूठा, उंगली या पैर का अंगूठा
Credit: unsplash-
डिजिटल रेप एक ऐसा घिनौना अपराध है, जिसमें बिना इजाजत के व्यक्ति किसी के साथ अपनी उंगलियों या पैर के अंगूठे से पेंट्रेशन करता हो
Credit: unsplash-
डिजिटल रेप शब्द दो शब्दों को जोड़कर बना है जो डिजिट और रेप हैअगर कोई व्यक्ति किसी महिला को सहमति के बगैर उसके अंगों को अपनी अंगुलियों या अंगूठे से छेड़ता है तो यह डिजिटल रेप कहलाता है
Credit: unsplash-
हाथ की उंगली या अंगूठे से जबरदस्ती पेनिट्रेशन करना भी यौन अपराध है। इसे सेक्शन 375 और POCSO एक्ट की श्रेणी में रखा गया
Credit: unsplash-
दिल्ली के बहुचर्चित निर्भया कांड के बाद डिजिटल रेप शब्द सुनने में सामने आया था
Credit: unsplash-
डिजिटल रेप का मामला नोएडा के सेक्टर 39 में आया था 21 जनवरी 2019 को सेक्टर 39 थाने में इस मामले में केस दर्ज कराया गया था
Credit: unsplash-
इस मामले में आरोपी अकबर अली को बनाया गया था उस पर डिजिटल रेप का आरोप लगाया गया था
Credit: unsplash-
अकबर अली ने पड़ोस में रहने वाली तीन वर्षीय बच्ची को टॉफी का लालच देकर बुलाया और फिर बच्ची के साथ डिजिटल रेप की घिनौनी वारदात को अंजाम दिया
Credit: unsplash-
अकबर अली को उम्र कैद की सजा सुनाई गई इसके वाला उसके ऊपर 50 हजार का जुर्माना लगाया गया था
Credit: unsplash-
Thanks For Reading!
Find out More