Dec 18, 2023

कश्मीर में 'चिल्लई कलां' का सितम, फिर भी 'मटन- चावल की खास डिश' संग मनाते हैं 'जश्न'

Ravi Vaish

​जब भी सर्दी की बात हो तो जम्मू-कश्मीर (Kashmir Weather) का जरूर जिक्र जेहन में जरूर आता​

Credit: Facebook

सर्दियों में कम पानी?

लेकिन क्या आप जानते हैं कि कश्मीर में भीषण सर्दी का 40 दिनों का एक भयानक दौर आता है

Credit: Facebook

भीषण सर्दी के 40 दिनों के इस भयानक दौर को चिल्लई कलां (Chillai Kalan) कहते हैं

Credit: Facebook

इस दौरान कश्मीर में भारी बर्फबारी होती जिसके कारण नदियां और झीलें पूरी तरह जम जाती हैं

Credit: Facebook

इस वक्त यहां तापमान माइनस से भी काफी नीचे चला जाता है और यहां सबकुछ जम जाता है

Credit: Facebook

तब फेरन और गर्मी पाने के लिए प्रयोग होने वाली कांगड़ हर शख्स के साथ नजर आती है

Credit: Facebook

चावल और मटन के साथ पकाए जाने वाला स्वादिष्ट व्यंजन हरीसा (Harissa) तब खूब बनता है

Credit: Facebook

हरीसा को रात के समय आग जलाकर बड़े पात्र में मटन और मसालों से पकाया जाता है

Credit: Facebook

चिल्लई-कलां के बाद 20 दिनों का चिल्लई खुर्द होता है, फिर 10 दिनों का चिल्लई बाचे होता है

Credit: Facebook

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: डोंगरी चॉल का दाऊद इब्राहिम कैसे बना मुंबई का डॉन, कैसे बनाई D कंपनी

ऐसी और स्टोरीज देखें