Nov 10, 2023

सरकारी या प्राइवेट नौकरी...किसे बढ़िया मानते हैं विकास दिव्यकीर्ति?

अभिषेक गुप्ता

सरकारी नौकरी और प्राइवेट नौकरी में कौन सी बढ़िया होती है?

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

यह सवाल तो आप लोगों के मन में भी कई बार उठता ही होगा।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

आइए, जानते हैं कि इस पर डॉ.विकास दिव्यकीर्ति क्या सोचते हैं:

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

उनके मुताबिक, सरकारी में सुरक्षा-अधिकार अधिक और काम कम है।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

वह बोले- सरकार में 10 से सात नौकरियों में काम बहुत कम हैं।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

सर के अनुसार, निजी में तोप व्यक्ति को कभी भी निकाला जा सकता है।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

उन्होंने कहा- प्राइवेट में एक से तीन माह का नोटिस पीरियड होता है।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

सर ने कहा कि सरकारी नौकरी में किसी को निकलना लगभग असंभव है।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

वह बोले- सरकारी में सैलरी हर साल बढ़ती है, पर निजी में गारंटी नहीं है।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

सरकार में क्लास डी (सफाईकर्मी) कर्मी की सैलरी 30,000 रुपए से कम नहीं है।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

वहीं, प्राइवेट नौकरी में आम इंजीनियर और एमबीए की सैलरी 12000-16000 है।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

हालांकि, अति सुरक्षा से काम करने की इच्छा और इनोवेशन खत्म होने लगती है।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: कौन थे हिप्पी, जो नशे की तलाश में सात समुंदर पार कर भारत पहुंच गए थे

ऐसी और स्टोरीज देखें