May 2, 2023
पवार पर भारी पड़ी थी यह गलती, यूं बदल गई 'जिंदगी'
अभिषेक गुप्ता
एनसीपी के शरद पवार के 'बिगड़े हुए' मुंह की बड़ी रोचक कहानी है।
Credit: IANS
साल 1999 में पवार को पता चला था कि उन्हें ओरल (मुंह का) कैंसर हो गया है।
Credit: IANS
दरअसल, वह गुटखा चबाया करते थे, जिसकी वजह से उन्हें यह बीमारी हो गई थी।
Credit: IANS
पवार ने वर्ष 2004 में अपने मुंह की एक सर्जरी भी कराई थी।
Credit: IANS
ऑपरेशन के बाद वह पूरा मुंह सही से खोल भी नहीं पाते थे।
Credit: IANS
उन्हें खाना निगलने और बात करने में भी बहुत दिक्कत होती थी।
Credit: IANS
पवार ने बताया था कि उन्हें तंबाकू-सुपारी चबाने पर पछतावा होता है।
Credit: IANS
बकौल नेता, "काश किसी ने 40 साल पहले मुझे इस बारे में चेताया होता।"
Credit: IANS
उनके अनुसार, "मैं कभी-कभी सुपारी चबाता था और उससे मुझे कैंसर हो गया।"
Credit: IANS
ओरल कैंसर के चलते उन्हें सर्जरी करानी पड़ी, जिससे उन्हें सारे दांत हटाए गए थे।
Credit: IANS
मुंह का कैंसर होने और उसकी सर्जरी से पहले पवार ऐसे दिखते थे।
Credit: IANS
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: Bageshwar Dham:धीरेंद्र शास्त्री के खुद को 'हनुमान' का अवतार बताने पर बवाल
ऐसी और स्टोरीज देखें