Jan 9, 2023

​नरेंद्र मोदी ने अडानी को बनाया? देखें- इस पर क्या बोले गौतम भाई

Medha Chawla

अडानी-अंबानी को लेकर कांग्रेस लगाती रही है आरोप

अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी को लेकर विपक्ष का आरोप रहा है कि पीएम मोदी के कार्यकाल में अडानी और अंबानी का विकास हुआ।

Credit: IANS

टीवी इंटरव्यू में दिया इस पर सीधा जवाब

हालांकि, इस तरह के आरोपों पर जब अडानी से सवाल हुआ तो उन्होंने बड़ी साफगोई से अपनी बात एक टीवी इंटरव्यू के दौरान सबके सामने रखी।

Credit: IANS

राहुल ने मोदी-अडानी पर क्या दिए थे बयान?

गौतम भाई ने कहा- बहुत कम लोग ही ऐसी बात ('मोदी अडानी का चौकीदार है' और 'मोदी ने अडानी को बनाया') कहते हैं।

Credit: IANS

"जिन्हें PM से दिक्कत, वे..."

बकौल अडानी, "जिन्हें पीएम से दिक्कत है या जिनके सामने वैचारिक मारमारी है, वे ऐसे बयान देते हैं।"

Credit: IANS

मनी मेकिंग के फंडे के पीछे नहीं है कोई मैथ- अडानी

पैसा कमाने के फंडे या फॉर्म्युले पर वह बोले कि यह कोई मैथमैटिक्स, केमिस्ट्री या फिर फिजिक्स का नहीं है।

Credit: IANS

बिजनेस और जिंदगी में यह चीज है कारगर!

वह बोले- बिजनेस और प्रैक्टिकल जिंदगी में एक ही चीज काम आती है। वह है- मेहनत, मेहनत और मेहनत।

Credit: IANS

राहुल लंबे समय से रहे हैं हमलावर

दरअसल, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पूर्व में कई मौकों पर अडानी और अंबानी का नाम लेकर मोदी सरकार को घेर चुके हैं।

Credit: IANS

Thanks For Reading!

Next: खान सर ने सुनाई UPSC के गरीब छात्रों की ऐसी दास्‍तां, हो जाएंगे भावुक