Aug 5, 2023
भारत की चर्चित विदेश मंत्री और भाजपा की दिग्गज नेता सुषमा स्वराज की एक ही संतान है
Credit: BansuriSwaraj
सुषमा स्वराज ने साल 1975 में सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील स्वराज कौशल से शादी की थी
Credit: BansuriSwaraj
उनकी एक ही बेटी है जिनका नाम है बांसुरी स्वराज है, बांसुरी भी अपने माता-पिता के नक्शे कदम पर ही चल रही है
Credit: BansuriSwaraj
बांसुरी कौशल भी अपनी माँ सुषमा के ही तरह दिखने में बेहद खुबसूरत और टैलेंटेड है। बांसुरी ने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की पढ़ाई की है
Credit: BansuriSwaraj
इसके बाद वह इनर टेम्पल से कानून में बैरिस्टर की डिग्री लेने के बाद क्रिमिनल लॉयर बनीं, उनके पिता इसी क्षेत्र में हैं
Credit: BansuriSwaraj
बांसुरी जहां पिता के नक्शे कदम पर चलती हुईं वकील बनीं हैं तो वहीं मां के निधन के बाद राजनीति में भी उतर चुकी हैं
Credit: BansuriSwaraj
बांसुरी को इसी साल दिल्ली भाजपा का कानूनी प्रकोष्ठ का सह-संयोजक नियुक्त किया गया थी, अब वो दिल्ली बीजेपी में सचिव के पद पर हैं
Credit: BansuriSwaraj
सुषमा स्वराज जब विदेश मंत्री थीं, तभी IPL के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी के वकील के रूप में बांसुरी स्वराज का नाम सामने आया था। इसपर काफी हंगामा मचा था
Credit: BansuriSwaraj
बीजेपी ने बांसुरी का बचाव करते हुए कहा था कि सुषमा स्वराज की बेटी का अपना प्रोफेशन है और वह अपने काम के लिए आजाद हैं
Credit: BansuriSwaraj
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स