शादी से पहले यहां नौकरी करती थीं नीता अंबानी, महज 800 रुपये थी सैलरी
Amit Mandal
क्या करती थीं नीता अंबानी
आज देश में नीता अंबानी को भला कौन नहीं जानता। लेकिन शादी के कई साल पहले वो क्या करती थीं, क्या आपको इसके बारे में पता है। अगर नहीं, तो हम बताते हैं।
Credit: ANI
आज मशहूर हस्ती
गुजरात की रहने वाली नीता अंबानी की पहचान आज एक एंटरप्रन्योर के तौर पर है। लेकिन शादी से पहले वह क्या करती थी, ये जानकर आप हैरत में पड़ जाएंगे।
Credit: ANI
एक स्कूल में थीं टीचर
धीरूभाई अंबानी और कोकिलाबेन अंबानी के बड़े बेटे मुकेश अंबानी से शादी के बाद अंबानी परिवार में प्रवेश करने से पहले नीता अंबानी एक स्कूल में टीचर थीं।
Credit: ANI
नर्सरी स्कूल में थीं टीचर
नीता अंबानी सनफ्लावर नर्सरी स्कूल में टीचर थीं। इस बात का खुलासा इस जोड़ी ने कई साल पहले प्रसारित हुए सिमी गरेवाल शो में किया था।
Credit: ANI
800 रुपये थी सैलरी
इस प्रोग्राम में मुकेश अंबानी कहते हैं, 'अगले साल हमारी शादी होने से पहेल वह सनफ्लावर नर्सरी में एक स्कूल टीचर थी। इस पर नीता आगे कहती हैं, मुझे हर महीने 800 रुपये सैलरी मिलती थी, यही मेरा पूरा वेतन था।
Credit: ANI
नरसी मोंजी कॉलेज से किया ग्रेजुएशन
नीता अंबानी ने नरसी मोंजी कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स से ग्रेजुएशन किया है। इसके बाद वह टीचर बन गईं। आगे चलकर नीता अंबानी ने देश में कई स्कूल खोलने में सक्रिय भूमिका निभाई।
Credit: ANI
शादी से पहले रखी थी शर्त
इंटरव्यू में नीता ने खुलासा किया था कि मुकेश से शादी करने से पहले उनकी एक शर्त थी कि उन्हें टीचिंग के प्रति उनका प्यार जारी रहने देना होगा। नीता ने शादी के बाद कई वर्षों तक पढ़ाना जारी रखा।
Credit: ANI
धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल की संस्थापक
धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल एक K-12 इंटरनेशनल डे स्कूल है। इसकी स्थापना 2003 में हुई थी। नीता अंबानी स्कूल की संस्थापक और अध्यक्ष हैं। इस स्कूल में 1,000 से ज्यादा छात्र पढ़ते हैं।
Credit: ANI
रिलायंस फाउंडेशन स्कूल
नीता अंबानी ने रिलायंस फाउंडेशन स्कूलों की स्थापना में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, जो हर तबके के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देता है। 14 रिलायंस फाउंडेशन स्कूल जामनगर, सूरत, वडोदरा, दहेज, लोधीवली, नागोठाणे, नागपुर और नवी मुंबई में स्थित हैं।
Credit: ANI
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: द्वारका एक्सप्रेस ने तो बुर्ज खलीफा और एफिल टावर को भी छोड़ा पीछे!