कार से India to Thailand ...सोचिए कितना रोमांचक होगा सफर, ये है रूट

Amit Mandal

Jan 30, 2024

भारत से थाईलैंड कार यात्रा

आने वाले कुछ वर्षों में भारत से थाईलैंड जाने के लिए फ्लाइट पकड़ने की जरूरत नहीं होगी। आप भारत से थाईलैंड कार से भी जा सकेंगे। (तस्वीरें प्रतीकात्मक हैं)

Credit: Pexels

​कोलकाता-बैंकॉक हाईवे​

भारत, म्‍यांमार और थाईलैंड द्वारा मिलकर बनाए जा रहे कोलकाता-बैंकॉक हाईवे से ऐसा संभव होगा।

Credit: Pexels

2027 तक पूरा होने की उम्‍मीद

1360 किलोमीटर लंबा भारत-म्यांमार-थाईलैंड राजमार्ग का निर्माण 2027 तक पूरा होने की उम्‍मीद है।

Credit: Pexels

​अटल बिहारी वाजपेयी की योजना​

इस अंतरराष्‍ट्रीय रोड परियोजना के पीछे भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्‍वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी का दिमाग था।

Credit: Pexels

साल 2002 में रखा था प्रस्ताव

साल 2002 में वाजपेयी ने थाईलैंड और म्‍यांमार को इस परियोजना का प्रस्‍ताव दिया था। मकसद था आसियान के बीच व्यापार को बढ़ावा देने का।

Credit: Pexels

कुल लंबाई 1360 किलोमीटर

कोलकाता-बैंकॉक हाईवे की कुल लंबाई 1360 किलोमीटर है और इसका सबसे ज्‍यादा हिस्‍सा भारत में है। थाइलैंड में इसका सबसे कम हिस्‍सा है।

Credit: Pexels

थाईलैंड और भारत में निर्माण लगभग पूरा

थाईलैंड और भारत में इस राजमार्ग का निर्माण काफी हद तक पूरा हो चुका है। लेकिन म्‍यांमार में बिगड़ी कानून व्‍यवस्‍था और वित्‍तीय संकट के कारण यह प्रोजेक्‍ट अभी अटका हुआ है।

Credit: agencies

क्या है रूट

यह हाईवे कोलकाता से शुरू होकर उत्तर में सिलीगुड़ी जाता है। आगे कूचबिहार होते हुए बंगाल से श्रीरामपुर सीमा के माध्यम से असम में प्रवेश करेगा।

Credit: Pexels

​नगालैंड से म्यांमार​

फिर दीमापुर से नगालैंड में प्रवेश करने के बाद हाईवे मणिपुर के इम्फाल के पास मोरेह नामक जगह म्यांमार में प्रवेश करेगा।

Credit: Pexels

म्यांमार से थाईलैंड

म्‍यांमार के मांडले, नैप्यीडॉ, बागो, यंगून और म्यावाडी शहरों से होते हुए मॅई सॉट के जरिए थाईलैंड में प्रवेश करेगा।

Credit: Pexels

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: बीपी, शुगर जैसी कई गंभीर बीमारियों से पीड़ित थे बापू, देखिए महात्मा गांधी की हेल्थ रिपोर्ट

ऐसी और स्टोरीज देखें