Jul 17, 2023

वीर सावरकर एयरपोर्ट की खूबसूरती देख, कहीं फ्लाइट ही न कर दें मिस

शिशुपाल कुमार

710 करोड़ की लागत से हुआ तैयार यह एयरपोर्ट पोर्ट ब्लेयर में स्थित है

Credit: Twitter

वीर सावरकर एयरपोर्ट लगभग 40,800 वर्ग मीटर में फैला है

Credit: Twitter

नया टर्मिनल भवन सालाना लगभग 50 लाख यात्रियों को संभालने में सक्षम है

Credit: Twitter

वीर सावरकर एयरपोर्ट को बेहद खूबसूरती से डिजाइन किया गया है

Credit: Twitter

नए टर्मिनल भवन की शंख के आकार की संरचना समुद्र और द्वीपों को दर्शाती है

Credit: itzmeakashmazz

पूरे टर्मिनल में प्रतिदिन 12 घंटे के लिए 100 प्रतिशत प्राकृतिक रोशनी होगी

Credit: itzmeakashmazz

इसमें 28 चेक-इन काउंटर, तीन यात्री बोर्डिंग ब्रिज और चार कन्वेयर बेल्ट होंगी

Credit: itzmeakashmazz

एयरपोर्ट के चारों ओर हरियाली ही हरियाली है, जिससे यह काफी खुबसूरत दिखता है

Credit: Twitter

प्रकृति रोशनी के कारण यहां बिजली की खपत भी कम होगी

Credit: wikipedia

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: बिहार के उद्यमी की सफलता की कहानी, जानें कैसे टॉप निजी सेक्युरिटी फर्म बना SIS

ऐसी और स्टोरीज देखें